अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दहलीज पर पहला कदम रख रहे अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के करिश्मे से अछूते नहीं हैं, सचिन उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं तो कैंसर से जंग जीतने वाले युवराज सिंह की दिलेरी ने उनका भी दिल जीत लिया है.
श्रीलंका में टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही अफगानिस्तान टीम के अधिकांश सदस्य तेंदुलकर के मुरीद हैं.
अफगानिस्तान के कप्तान नवरोज मंगल ने कहा, ‘निश्चित तौर पर सचिन तेंदुलकर हमारे पसंदीदा खिलाड़ी हैं.
वह इतने साल से खेल रहे हैं और आज भी जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हैं. वे हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह टी-20 क्रिकेट नहीं खेलते वरना उनसे मुलाकात होती. हम तो चाहते हैं कि वह क्रिकेट के हर प्रारूप में खेले.’
वहीं कैंसर से उबरकर मैदान पर लौटे युवराज की दिलेरी के वह कायल हो गए हैं. मंगल ने कहा, ‘अफगानिस्तान का हर खिलाड़ी युवराज के लिए बहुत खुश है कि उन्होंने मैदान पर वापसी की. वह जांबाज खिलाड़ी है और मैदान के बाहर भी उन्हें जांबाजी साबित की. हमें उनके खेलने की शैली बहुत पसंद है. हम सभी चाहते हैं कि वह स्वस्थ रहे और इसी तरह खेलते रहें.’
श्रीलंका में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत को कड़ी चुनौती देने के बावजूद अफगानिस्तान को 23 रन से पराजय झेलनी पड़ी. युद्ध की विभीषिका झेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस्तक दे रहे अफगान क्रिकेटरों को इस मैच ने बहुत कुछ सिखाया.
कप्तान ने कहा, ‘हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन कुछ खराब शाट्स के कारण हमने मैच गंवा दिया. भारत जैसी मजबूत टीम से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला.’ उन्होंने कहा, ‘उस मैच के बाद हमारा हर खिलाड़ी भारतीय क्रिकेटरों का कायल हो गया है. भारतीय काफी विनम्र हैं और खासकर कप्तान एम एस धोनी का तो जवाब नहीं.’