scorecardresearch
 

42 के गांगुली के बारे में 42 रोचक तथ्य

टीम इंडिया के सबसे धाकड़ कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली 42 साल के हो गए. 8 जुलाई को 'दादा' का जन्मदिन है. जानें 42 के गांगुली के बारे में 42 रोचक तथ्य.

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

टीम इंडिया के सबसे धाकड़ कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली 42 साल के हो गए. 8 जुलाई को 'दादा' का जन्मदिन है. जानें 42 के गांगुली के बारे में 42 रोचक तथ्य.
1. सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1973 को कोलकाता में हुआ.
2. उनके माता-पिता उनको प्यार से 'महाराज' पुकारते थे.
3. सौरभ अभी भी 50 से अधिक सदस्यों वाले संयुक्त परिवार में रहते हैं. उनके घर में 48 कमरे हैं और वह 32 कारों के मालिक हैं.
4. उनके माता-पिता उन्हें इंजीनियर या डॉक्टर बनाना चाहते थे.
5. गांगुली का पहला प्यार क्रिकेट नहीं बल्कि फुटबॉल है.
6. सौरव को प्यार से दादा बुलाते हैं.
7. सौरव गांगुली प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से भी मशहूर हैं.
8. वो हिंदी अंग्रेजी और बंगाली भाषा बोलते हैं.
9. उन्होंने अपना पहला ODI मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1991 में खेला, और पहला टेस्ट मैच 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला.
10. उनके जीवन पर उनके पिता चंडीदास, कोच देबू मित्रा, क्रिकेटर्स रवि शास्त्री और अज़हरुद्दीन का प्रभाव पड़ा.
11. गांगुली के पिता का प्रिंटिंग में बहुत बड़ा कारोबार है जो एशिया में तीसरे नंबर पर है. वो कोलकाता के 5 सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं.
12. अपने कैरियर के दौरान दादा ने 49 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का नेतृव किया और 21 मैचों में जीत दिलाई. दादा ने वनडे में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं.
13. जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक कम स्कोरिंग मैच में गांगुली के 51 रन ने भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.
14. अक्टूबर 2000 में गांगुली कप्तान बने.
15. उन्हें एक आक्रामक कप्तान के तौर पर जाना जाता है.
16. एक कप्तान के तौर अपनी पहली ODI सीरीज में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो शतक ठोके.
17. 2003 में गांगुली टीम इंडिया को फाइनल तक ले गए, लेकिन वहां ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
18. सौरव गांगुली ब्रायन लारा के पसंदीदा भारतीय कप्तान हैं.
19. गांगुली के पास लाल रंग की मर्सिडीज़ कनवर्टिबल है.
20. गांगुली के पसंदीदा खेल क्रिकेट और सॉकर हैं.
21. सॉकर खेल में वो ब्राजील के 'पेले' के प्रशंसक हैं.
22. गांगुली के पसंदीदा क्रिकेटर्स राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर ब्रायन लारा और स्टीव वॉ हैं.
23. गांगुली की सबसे पसंदीदा महिला खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ हैं जो जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी हैं.
24. गांगुली अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के प्रशंसक हैं.
25. उनकी पसंदीदा हिरोइन ऐश्वर्या रॉय और रवीना टंडन हैं.
26. उनकी फेवरेट फिल्म शोले है.
27. वो लिएंडर पेस के भी प्रशंसक हैं.
28. उनको बिरयानी, काली दाल और चिंगरी माछेर मलिकारी(बंगाली डिश) बहुत पसंद है.
29. उनको लंदन और दार्जिलिंग में छुट्टियां बिताना पसंद है.
30. उनका कहना है कि उन लोगों के साथ रहो, जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है. कुछ अलग करके अपने आप को साबित करो और आलोचकों को जवाब दो. एक अच्छे इंसान बनो.
31. हीरो होंडा के विज्ञापन में रितिक रोशन के साथ डांस करना उन्हें सबसे अजीब पल लगता है.
32. अपनी बेटी के जन्म को वो सबसे अच्छा मोमेंट बताते हैं.
33. गांगुली और डोना की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. उनकी पत्नी डोना पेशे से एक ओडिसी डांसर थी. डोना सौरव गांगुली के पड़ोस में रहती थीं. स्कूल के दिनों से ही गांगुली डोना को प्यार करते थे. स्कूल से आने के बाद वो डोना को देखने के लिए साइकल पर एक चक्कर लगाते थे. डोना भी गांगुली को पसंद करती थी. लेकिन दोनों के परिवारों में आपसी दुश्मनी थी. परिवार को बिना बताए दोनों ने 12 अगस्त 1996 में शादी कर ली. इस समय तक गांगुली मशहूर हो चुके थे. उनके परिवार वाले उनकी शादी ब्राह्मण लड़की से करवाना चाहते थे. जब दोनों ने अपनी शादी की बात घरवालों को बताई तो दोनों के घरवालों ने इस शादी को नहीं माना. धीरे-धीरे उन्होंने रिश्ता मान लिया. 21 फरवरी को एक छोटा सा समारोह आयोजित किया गया. इस दिन को दोनों अपनी शादी की सालगिराह के रूप में मनाते हैं.
34. इस प्यारी सी लव स्टोरी में नगमा ने डाला ट्विस्ट:- सौरव गांगुली का नाम दक्षिण भारतीय अभिनेत्री से जोड़ा गया. साल 2000 में वह चेन्नई में नगमा के साथ घूमते दिखे. यही नहीं मद्रास में स्थित एक फिल्म सेंटर में दोनों साथ पाए गए थे. जब डोना को गांगुली के अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने तलाक देने का मन बना लिया, लेकिन गांगुली अपनी पत्नी के खातिर नगमा से दूर हो गए.
35. 3 नवंबर 2001 को डोना ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम साना रखा.
36. 2013 में पूरी दुनिया में शीर्ष 10 सबसे अमीर क्रिकेटरों की इस सूची में सौरव गांगुली का छठा स्थान है.
37. सचिन ने गांगुली को फोन करके अपने सन्यास लेने की जानकारी दी थी.
38. गांगुली की ड्रीम टीम:-
वनडे एकादश: सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव, रवींद्र जडेजा, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान. 12वें खिलाड़ी: राहुल द्रविड़
टेस्ट इलेवन: सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरवगांगुली/गुंडप्पा विश्वनाथ, महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान. 12वें खिलाड़ी: वीवीएस लक्ष्मण.
39. 'सीमा गावस्कर ट्रॉफी' जो भारत में 2008 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी थी, उनकी अंतिम टेस्ट सीरीज थी.
40. कोलकाता में रिलायंस के अनिल अंबानी और सहारा के सुब्रतो रॉय को लाने का गांगुली का सपना है.
41. वह बहुत धार्मिक व्यक्ति हैं और हर मैच से पहले प्रार्थना करते हैं.
42. सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी की.

Advertisement
Advertisement