इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें सीजन के पहले 20 मैच की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस बार आईपीएल-7 का पहला फेज 16 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच यूएई में खेला जाएगा. सीजन का पहला मैच 16 अप्रैल को अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा.
बीसीसीआई ने फिलहाल यूएई में होने वाले मैचों की तारीख ऐलान किया है. इस फेज में होने वाले मैच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम, शारजाह के एससीए स्टेडियम और दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे.
इसके अलावा, बीसीसीआई ने उम्मीद जताई है कि मई के पहले हफ्ते से आईपीएल के बाकी मैचों का आयोजन भारत में ही किया जा सकेगा. हालांकि, गृह मंत्रालय ने सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर छोड़ दी है. जिस पर स्थिति साफ होने के बाद ही बीसीसीआई कार्यक्रम का ऐलान करेगा.