scorecardresearch
 

17 हजार खिलाड़ियों के घर जैसा होगा रियो ओलंपिक का खेल गांव

यह खेल गांव ओलंपिक के दौरान 17 हजार एथलीट और आधिकारियों के लिए घर के समान होगा. इस खेल गांव में विभिन्न धर्मो के केंद्र, जिम, बैंक, पोस्ट ऑफिस, रोजमर्रा की चीजों के स्टोर, ब्यूटी सैलन, हेयरड्रेसर आदि की सुविधा मौजूद है.

Advertisement
X

इसी साल अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक के लिए बनाए गए खेल गांव को अंतरराष्ट्रीय मीडिया के सामने पेश किया गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, खेल गांव का अनावरण गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की आधिकारिक वर्षगांठ के मौके 'ओलंपिक डे' पर किया गया.

पढ़ें: मैरीकॉम का टूटा रियो जाने का सपना, नहीं मिली वाइल्ड कार्ड से एंट्री

यह खेल गांव ओलंपिक के दौरान 17 हजार एथलीट और आधिकारियों के लिए घर के समान होगा. इस खेल गांव में विभिन्न धर्मो के केंद्र, जिम, बैंक, पोस्ट ऑफिस, रोजमर्रा की चीजों के स्टोर, ब्यूटी सैलन, हेयरड्रेसर आदि की सुविधा मौजूद है.

पढ़ें: बॉक्सर विकास कृष्ण क्वार्टर फाइनल में, रियो ओलंपिक में जगह बनाने के करीब

खेल गांव के निदेशक मारियो सिलेंटी के अनुसार खेल गांव के स्वंयसेवकों का प्रशिक्षण अगले सप्ताह से शुरू किया जाएगा. ब्राजील की बास्केटबाल की जानी-मानी खिलाड़ी जानेथ अरकेन को इस खेल गांव का मेयर बनाया गया है. उनका काम खिलाड़ियों और अधिकारियों का स्वागत करना और उनकी जरूरतों का ख्याल रखना होगा. जानेथ ने कहा, 'मेरे लिए यह काम पदक जीतने के समान है.'

Advertisement
Advertisement