ब्रायन ब्रदर्स
अमेरिका के बॉब और माइक ब्रायन बंधुओं ने स्वास्थ्य संबंधित चिंताओं का हवाला देते हुए रियो डि जिनेरियो में टेनिस स्पर्धा के ओलंपिक युगल खिताब का बचाव नहीं करने का फैसला किया है. दोनों ने फेसबुक के जरिए अपने हटने की घोषणा की. उन्होंने लिखा कि पति और पिता होने के नाते, हमारे परिवार का स्वास्थ्य अब हमारी पहली प्राथमिकता है.
जेसन डे
दुनिया के नंबर एक गोल्फ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के जेसन डे ने जीका वायरस के कारण रियो ओलंपिक से अपना नाम वापस ले लिया है. जेसन ने विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप ब्रिजस्टोन इंविटेशनल कार्यक्रम में इस बात की घोषणा की. जेसन डे ने अपने एक बयान में कहा कि बड़े दुख के साथ मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं अगस्त 2016 में रियो डि जेनेरियो में होने वाले ओलंपिक खेलों में हिस्सा नहीं लूंगा.’ उन्होंने कहा कि जीका वायरस से मेरी पत्नी के गर्भाशय पर असर पड़ सकता है.
ली एनी
दक्षिण अफ्रीकी महिला गोल्फर ली एनी पेस ने भी जीका वायरस के डर से ब्राजील में होने जा रहे ओलंपिक गेम्स से हटने की घोषणा कर दी है. दुनिया की 38वीं नंबर की खिलाड़ी एनी पहली महिला गोल्फर हैं, जिन्होंने जीका वायरस के डर से नाम वापस लिया.
शेन लॉरी
आयरलैंड के गोल्फर शेन लॉरी ने भी जीका वायरस के डर से रियो ओलंपिक में शिरकत नहीं करने की घोषणा की थी. उन्होंने हाल ही में शादी की है और वो भविष्य की योजना को देखते हुए कोई भी खतरा नहीं लेना चाहते.
ब्रैंडन ग्रेस
वर्ल्ड नंबर 11 गोल्फर ब्रैंडन ग्रेस भी ओलंपिक नहीं जा रहे हैं. ग्रेस दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं.
मार्क लिसमैन
ऑस्ट्रेलिया के गोल्फर मार्क लिसमैन भी जीका के डर से रियो ओलंपिक से नाम वापस ले चुके हैं.
तेजे वान गार्डेरन
यूएस साइकलिस्ट तेजे वान गार्डेरन भी जीका की वजह से रियो नहीं जा रहे हैं. वान की पत्नी गर्भवती हैं और वो कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते.
विजय सिंह
फिजी के गोल्फ खिलाड़ी विजय सिंह ने कहा कि रियो नहीं जाने का फैसला लेना कठिन था, लेकिन अंत में जीका वायरस के कारण मैं रियो नहीं जा रहा हूं.
सवान्ना गुथरी
मशहूर टीवी एंकर सवान्ना भी जीका वायरस की वजह से ओलंपिक कवर करने के लिए रियो नहीं जा रही हैं. वो दूसरी बार प्रेगनेंट हैं. इन सभी नामों के अलावा भी कई एथलीट ओलंपिक में इस बार भाग नहीं ले रहे हैं.