scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

खुद को क्रिमिनल मान रहे थे युवराज, बताया- वर्ल्ड कप हारने के बाद क्या झेलना पड़ा

खुद को क्रिमिनल मान रहे थे युवराज, बताया- वर्ल्ड कप हारने के बाद क्या झेलना पड़ा
  • 1/8
इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 साल तक क्रिकेट खेलने वाले पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह को आज भी 2014 टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल याद है. युवराज ने बताया कि तब उनको लगा था कि उनका करियर अब खत्म हो गया. इस मैच के बाद युवराज खुद को क्रिमिनल जैसा महसूस कर रहे थे.
खुद को क्रिमिनल मान रहे थे युवराज, बताया- वर्ल्ड कप हारने के बाद क्या झेलना पड़ा
  • 2/8
युवराज सिंह ने 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 21 गेंदों पर 11 रनों की धीमी पारी खेली थी और इसके बाद टीम इंडिया के हाथ से दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का मौका फिसल गया. युवराज की धीमी पारी के लिए काफी आलोचना हुई थी.
खुद को क्रिमिनल मान रहे थे युवराज, बताया- वर्ल्ड कप हारने के बाद क्या झेलना पड़ा
  • 3/8
युवराज ने यूट्यूब पर कहा,  'मैं उस पारी की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. मैं उस मैच में अच्छा नहीं खेला. दुर्भाग्य से वो वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था. अगर वो कोई दूसरा मुकाबला होता तो इतनी ज्यादा निगाहें मेरे ऊपर ना होतीं.'
Advertisement
खुद को क्रिमिनल मान रहे थे युवराज, बताया- वर्ल्ड कप हारने के बाद क्या झेलना पड़ा
  • 4/8
युवराज ने कहा,  'जब मैं वापस घर आया तो मुझे ऐसे लगा कि जैसे मैं कोई क्रिमिनल हूं. जब मैं एयरपोर्ट से बाहर निकल रहा था तो मैंने अपना हेडफोन लगा रखा था और ये मेरे लिए काफी अच्छा हुआ. मीडिया ने अचानक से घेर लिया और वो लोग मुझ पर चिल्लाने लगे.'
खुद को क्रिमिनल मान रहे थे युवराज, बताया- वर्ल्ड कप हारने के बाद क्या झेलना पड़ा
  • 5/8
युवराज ने कहा, 'मेरे घर पर पत्थर भी फेंके गए थे. मुझे लगा कि मैं कोई अपराधी हूं, जैसे कोई किसी को गोली मार देता है और फिर उसके बाद वो जेल जा रहा होता है. मैंने उस हालात से भी वापसी की, लेकिन वो घटना मुझे आज भी याद है.'
खुद को क्रिमिनल मान रहे थे युवराज, बताया- वर्ल्ड कप हारने के बाद क्या झेलना पड़ा
  • 6/8
इस मैच में युवराज ने 21 गेंदों में 11 रन बनाए थे और टीम इंडिया 20 ओवर में 4 विकेट पर 130 रन ही बना पाई. श्रीलंका ने 6 विकेट से जीत हासिल कर टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया और इसका जिम्मेदार युवराज सिंह को माना गया.
खुद को क्रिमिनल मान रहे थे युवराज, बताया- वर्ल्ड कप हारने के बाद क्या झेलना पड़ा
  • 7/8
युवराज ने साल 2000 में पहला वनडे, 2003 में पहला टेस्ट और 2007 में पहला टी-20 मैच खेला था. चंडीगढ़ में साल 1981 में जन्में युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले. टेस्ट में युवराज ने तीन शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1900 रन बनाए, जबकि वनडे में उन्होंने 14 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन जुटाए.
खुद को क्रिमिनल मान रहे थे युवराज, बताया- वर्ल्ड कप हारने के बाद क्या झेलना पड़ा
  • 8/8
इसी तरह टी-20 इंटरनेशनल मैचों में युवराज ने कुल 1177 रन बनाए. इसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं. युवराज ने टेस्ट मैचों में 9, वनडे में 111 और टी-20 इंटरनेशनल मैचो में 28 विकेट भी लिए हैं.
Advertisement
Advertisement