टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी यूसुफ पठान की नई पारी शुरू हो गई है और ये नई पारी क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि उनके निजी जीवन की है. यूसुफ पठान होली के दिन पारिवारिक समारोह में अपनी मंगेतर आफरीन के साथ विवाह बंधन में बंध गए.
यूसुफ ने पिछले साल नादियाड में निजी समारोह में सगाई की थी. आफरीन मुंबई में पली बढ़ी हैं लेकिन वह वड़ोदरा में फिजियोथेरेपिस्ट हैं. यह निकाह दोनों परिवारों की सहमति से हुआ.
ये हैं युसुफ पठान की खूबसूरत दुल्निया. आफरीन पेशे से फिजीयोथेरपिस्ट हैं.
युसुफ के शादी का रिसेप्शन वडोदरा में है.
पठान परिवार ने इस शादी समारोह को पूरी तरह से निजी रखा. सगाई में भी ऐसा ही हुआ था.
अपने भाई की शादी को लेकर क्रिकेटर इरफान पठान पहले से ही प्रोग्राम तय करने में व्यस्त थे. उन्होंने शादी में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया था. इरफान 15 मार्च शुक्रवार को नरेंद्र मोदी से खुद ही असेंबली भवन में मिलने गए थे.
पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पठान ने अब तक 57 वनडे में 1365 रन और 22 टी-20 में 438 रन बनाए हैं.
युसुफ की शादी की खबर भी तब बाहर आई जब इरफान पठान नरेंद्र मोदी शादी का न्यौता देने पहुंचे.
सगाई की तरह ही शादी समारोह को भी निजी रखा गया था. युसुफ की सगाई की खबर भी मीडिया में कुछ दिन बाद आई थी.