scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

WT20: गेंदबाजों के घटिया प्रदर्शन से हारा भारत, वेस्टइंडीज फाइनल में

WT20: गेंदबाजों के घटिया प्रदर्शन से हारा भारत, वेस्टइंडीज फाइनल में
  • 1/11
ICC वर्ल्ड टी20 2016 का फाइनल वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. वेस्टइंडीज ने गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान भारत को सात विकेट से हराकर कोलकाता में रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में उतरने का टिकट हासिल कर लिया.
WT20: गेंदबाजों के घटिया प्रदर्शन से हारा भारत, वेस्टइंडीज फाइनल में
  • 2/11
भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली (नाबाद 89) की बेहतरीन पारी की मदद से 3 विकेट पर 192 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी कैरेबियाई टीम ने 19.4 ओवरों में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. यह पहला मौका है जब भारत टी20 में 190 रनों से अधिक के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सका.
WT20: गेंदबाजों के घटिया प्रदर्शन से हारा भारत, वेस्टइंडीज फाइनल में
  • 3/11
वेस्टइंडीज की जीत के हीरो रहे लेंडल सिमंस (नाबाद 83 रन, 51 गेंद, सात चौके, पांच छक्के) और जॉनसन चार्ल्स (52 रन, 36 गेंद, सात चौके, 2 छक्के).
Advertisement
WT20: गेंदबाजों के घटिया प्रदर्शन से हारा भारत, वेस्टइंडीज फाइनल में
  • 4/11
इन दोनों ने 19 रन के कुल योग पर क्रिस गेल (5) और मर्लन सैमुअल्स (8) के विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़कर अपनी की जीत का आधार तय किया.
WT20: गेंदबाजों के घटिया प्रदर्शन से हारा भारत, वेस्टइंडीज फाइनल में
  • 5/11
पावरहिटिंग का शानदार नमूना पेश कर रहे चार्ल्स 116 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए लेकिन दो बार जीवनदान हासिल करने वाले सिमंस ने आंद्रे रसेल (नाबाद 43 रन, 20 गेंद, तीन चौके, 4 छक्के) के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया.
WT20: गेंदबाजों के घटिया प्रदर्शन से हारा भारत, वेस्टइंडीज फाइनल में
  • 6/11
सिमंस और रसेल ने 39 गेंदों पर 80 रन जोड़े. सिमंस को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
WT20: गेंदबाजों के घटिया प्रदर्शन से हारा भारत, वेस्टइंडीज फाइनल में
  • 7/11
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा माने जा रहे गेल को दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही चलता कर दिया. बुमराह की सटीक यॉर्कर ने गेल का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया. लेकिन इस मैच में गेल की जगह चार्ल्स, सिमंस और रसेल की बैटिंग भारत पर भारी पड़ी.
WT20: गेंदबाजों के घटिया प्रदर्शन से हारा भारत, वेस्टइंडीज फाइनल में
  • 8/11
इससे पहले, अपने करियर के श्रेष्ठ फार्म में चल रहे विराट कोहली (नाबाद 89) के नेतृत्व में अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 192 रन बनाए.
WT20: गेंदबाजों के घटिया प्रदर्शन से हारा भारत, वेस्टइंडीज फाइनल में
  • 9/11
कोहली ने अपनी 47 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया. कोहली ने अजिंक्य रहाणे (40) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 15) के साथ क्रमश: 66 और नाबाद 64 रनों की साझेदारी की.
Advertisement
WT20: गेंदबाजों के घटिया प्रदर्शन से हारा भारत, वेस्टइंडीज फाइनल में
  • 10/11
रहाणे और रोहित शर्मा (43) ने पहले विकेट के लिए 44 गेंदों पर 62 रन जोड़ते हुए भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. शिखर धवन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए रहाणे ने रोहित के विकेट पर रहते हुए स्ट्राइक रोटेट करने का काम किया.
WT20: गेंदबाजों के घटिया प्रदर्शन से हारा भारत, वेस्टइंडीज फाइनल में
  • 11/11
इस दौरान रोहित ने अपने घरेलू मैदान पर तूफानी अंदाज में खेलते हुए 31 गेदों पर तीन चौके और तीन बेहतरीन छक्के लगाए. रोहित का विकेट 62 के कुल योग पर गिरा.
Advertisement
Advertisement