scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

वीरू ने बेटे से जीती रेस, सोशल मीडिया पर फैंस बोले- बाप तो बाप होता है

वीरू ने बेटे से जीती रेस, सोशल मीडिया पर फैंस बोले- बाप तो बाप होता है
  • 1/10
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ज्यादातर सोशल मीडिया पर अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में वीरू इन दिनों अपने परिवार के साथ जमकर समय बिता रहे हैं और अपने बेटों के साथ मस्ती कर रहे हैं.
वीरू ने बेटे से जीती रेस, सोशल मीडिया पर फैंस बोले- बाप तो बाप होता है
  • 2/10
वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वीरू अपने बेटे आर्यवीर के साथ रेस लगा रहे हैं.
वीरू ने बेटे से जीती रेस, सोशल मीडिया पर फैंस बोले- बाप तो बाप होता है
  • 3/10
इस रेस में वीरू अपने बेटे आर्यवीर को हरा देते हैं. पापा से रेस हारने के बाद आर्यवीर पर फैंस ने चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया पर कहा,  बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा होता है. 
Advertisement
वीरू ने बेटे से जीती रेस, सोशल मीडिया पर फैंस बोले- बाप तो बाप होता है
  • 4/10
सहवाग ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा- बेटा आर्यवीर! इसके बाद फैंस ने भी कमेंट करने शुरू कर दिए.

 

 

View this post on Instagram

Beta Aaryavir !

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag) on

वीरू ने बेटे से जीती रेस, सोशल मीडिया पर फैंस बोले- बाप तो बाप होता है
  • 5/10
आपको बता दें कि हाल ही में वीरू ने अपनी 16वीं मैरिज एनिवर्सरी मनाई थी. जिसके बाद सहवाग ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ पुरानी यादें साझा की थीं.  बता दें कि वीरू ने 22 अप्रैल 2004 को आरती अहलावत के साथ विवाह किया था.

 

वीरू ने बेटे से जीती रेस, सोशल मीडिया पर फैंस बोले- बाप तो बाप होता है
  • 6/10
आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने बचपन की दोस्त आरती अहलावत से 22 अप्रैल 2004 को शादी की थी. सहवाग आरती को पहली बार तब मिले थे जब वह महज 7 साल के थे जबकि आरती 5 साल की थीं. 17 साल की दोस्ती को प्यार में बदलने में 14 साल लग गए थे.
वीरू ने बेटे से जीती रेस, सोशल मीडिया पर फैंस बोले- बाप तो बाप होता है
  • 7/10
वीरेंद्र सहवाग ने मई 2002 में आरती को मजाकिया लहजे में प्रपोज किया था. वहीं, आरती ने इसे असल प्रपोजल समझकर तुरंत हां कह दिया था. इसका खुलासा खुद सहवाग ने किया था. सहवाग की वाइफ आरती दिल्ली के बड़े वकील सूरज सिंह अहलावत की बेटी हैं.
वीरू ने बेटे से जीती रेस, सोशल मीडिया पर फैंस बोले- बाप तो बाप होता है
  • 8/10
कभी इस शादी के लिए सहवाग की फैमिली तैयार नहीं थी. सहवाग ने आरती को पहली बार जब प्रोपोज किया तब वह सिर्फ 21 साल के थे. दोनों ने 5 साल एक-दूसरे को डेट किया. 2004 में दोनों ने शादी कर ली. सहवाग के 2 बेटे हैं- आर्यवीर और वेदांत.
वीरू ने बेटे से जीती रेस, सोशल मीडिया पर फैंस बोले- बाप तो बाप होता है
  • 9/10
वीरेंद्र सहवाग इन दिनों कमेंटेटर के तौर पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट में 49.34 के औसत से 8586 रन बनाए जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल रहे. उनका बेस्ट स्कोर 319 रहा है.
Advertisement
वीरू ने बेटे से जीती रेस, सोशल मीडिया पर फैंस बोले- बाप तो बाप होता है
  • 10/10
वीरू ने 251 वनडे में 8273 रन बनाए जिसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल है. इस फॉर्मेट में वीरू का बेस्ट स्कोर 219 है. इसके अलावा 19 टी-20 मैचों में वीरू ने 394 रन बनाए, जिसमें 68 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा. सहवाग साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे.
Advertisement
Advertisement