scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

कोहली की कप्तानी पर लक्ष्मण ने उठाए सवाल, इस गलती से टेके घुटने

कोहली की कप्तानी पर लक्ष्मण ने उठाए सवाल, इस गलती से टेके घुटने
  • 1/8
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 10 विकेट से शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी की हर जगह आलोचना हो रही है. भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं.
कोहली की कप्तानी पर लक्ष्मण ने उठाए सवाल, इस गलती से टेके घुटने
  • 2/8
लक्ष्मण ने कहा, 'पहली पारी में विराट कोहली नई गेंद का फायदा नहीं उठा पाए, जो बड़ी गलती रही. पहली पारी में उन्हें तेज गेंदबाजों से लंबा स्पेल कराना चाहिए था, लेकिन उन्होंने सिर्फ 4 ओवर बाद ही ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी सौंप दी.'
कोहली की कप्तानी पर लक्ष्मण ने उठाए सवाल, इस गलती से टेके घुटने
  • 3/8
पहली पारी में जब न्यूजीलैंड का स्कोर सात विकेट पर 225 रन था तब लगा कि कीवी टीम जल्द ही ऑल आउट हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. काइल जेमिसन ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की.
Advertisement
कोहली की कप्तानी पर लक्ष्मण ने उठाए सवाल, इस गलती से टेके घुटने
  • 4/8
मैच के बाद खुद कप्तान विराट कोहली ने भी माना कि न्यूजीलैंड के आखिरी तीन बल्लेबाजों ने 120 रन जोड़े और हमें मैच से बाहर कर दिया. पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 99 रन देकर तीन लिए लेकिन काइल जेमिसन और ट्रेंट बोल्ट सहित पुछल्ले बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों की धुनाई की. जेमिसन की 45 गेंदों पर 44 रन की पारी में चार छक्के शामिल थे.
कोहली की कप्तानी पर लक्ष्मण ने उठाए सवाल, इस गलती से टेके घुटने
  • 5/8
ट्रेंट बोल्ट ने 24 गेंदों पर 38 रन बनाए. पहली पारी में ग्रैंडहोम, जेमिसन और बोल्ट ने न्यूजीलैंड की बढ़त को 100 रन से कम स्कोर पर सीमित करने के भारत के प्रयासों पर पानी फेरा.
कोहली की कप्तानी पर लक्ष्मण ने उठाए सवाल, इस गलती से टेके घुटने
  • 6/8
लक्ष्मण ने कहा, 'भारतीय टीम के पास ईशांत, बुमराह और शमी थे जो न्यूजीलैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी समेट सकते थे, लेकिन आपने उन्हें मौका नहीं दिया.  मैच के दौरान डिफेंसिव फील्डिंग ने भी न्यूजीलैंड को रन बनाने का मौका दिया.'
कोहली की कप्तानी पर लक्ष्मण ने उठाए सवाल, इस गलती से टेके घुटने
  • 7/8
इस करारी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि हम इस मैच में बिल्कुल भी लड़ाई नहीं कर पाए.  अगर हम कीवी टीम के सामने 220-230 का लक्ष्य रखते तो बेहतर होता. कोहली ने कहा क‍ि भारतीय टीम अगले मैच में अच्‍छा प्रदर्शन करेगी.
कोहली की कप्तानी पर लक्ष्मण ने उठाए सवाल, इस गलती से टेके घुटने
  • 8/8
बता दें कि न्यूजीलैंड ने भारत को बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

Advertisement
Advertisement