scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

कोहली के दिल के बेहद करीब है यह चीज, इंस्टाग्राम पर किया इजहार

कोहली के दिल के बेहद करीब है यह चीज, इंस्टाग्राम पर किया इजहार
  • 1/8
इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों और शतकों की झड़ी लगाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने सबसे पसंदीदा क्रिकेट फॉर्मेट को मिस कर रहे हैं. 
कोहली के दिल के बेहद करीब है यह चीज, इंस्टाग्राम पर किया इजहार
  • 2/8
विराट कोहली ने अपना एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कोहली इसके कैप्शन में लिखते हैं, 'सफेद कपड़ों में क्रिकेट खेलने के करीब और कुछ भी नहीं है. यह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने में काबिल होने का आशीर्वाद है.'
कोहली के दिल के बेहद करीब है यह चीज, इंस्टाग्राम पर किया इजहार
  • 3/8
बता दें कि विराट कोहली ने वनडे और टी-20 में चाहे जितने भी रन बनाए हों, लेकिन उनके दिल के बेहद करीब टेस्ट क्रिकेट ही है.

 

Advertisement
कोहली के दिल के बेहद करीब है यह चीज, इंस्टाग्राम पर किया इजहार
  • 4/8
हाल ही में विराट कोहली ने कहा था, ‘टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट जीवन का प्रतिनिधित्व करता है. आप रन बनाओ या नहीं, जब अन्य बल्लेबाजी कर रहे हों तो आपको ताली बजानी होती है. आपको अपने कमरे में वापस लौटने के बाद अगले दिन उठकर फिर मैदान में उतरना पड़ता है.’
कोहली के दिल के बेहद करीब है यह चीज, इंस्टाग्राम पर किया इजहार
  • 5/8
विराट कोहली की बात करें तो वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 55 टेस्ट मैचों में 33 जीत दर्ज की हैं. विराट की कप्तानी में भारत का टेस्ट फॉर्मेट में जीत का प्रतिशत 60% है.

 

कोहली के दिल के बेहद करीब है यह चीज, इंस्टाग्राम पर किया इजहार
  • 6/8
विराट कोहली ने भारत के लिए 86 टेस्ट मैचों की 145 पारियों में 53.63 की बेहतरीन औसत से 7240 रन बनाए हैं. जिसमें 27 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 7 दोहरे शतक भी जमाए हैं. टेस्ट में विराट का बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है.
कोहली के दिल के बेहद करीब है यह चीज, इंस्टाग्राम पर किया इजहार
  • 7/8
इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली के नाम 70 शतकों का रिकॉर्ड है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं. विराट से आगे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं.
कोहली के दिल के बेहद करीब है यह चीज, इंस्टाग्राम पर किया इजहार
  • 8/8
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 71 शतक जमाए हैं और कोहली उनकी बराबरी से केवल एक शतक दूर हैं.
Advertisement
Advertisement