रवींद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर अपना और विराट कोहली का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें भारतीय कप्तान DRS लेते हुए नजर आ रहे हैं. रवींद्र जडेजा ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'देखो भाई. मैंने नहीं बोला है रिव्यू लेने को.' इस तरह जडेजा ने कोहली पर चुटकी ली है.