उन्होंने कहा, 'मैंने गेंद को थोड़ा बाहर डाला और इसके बाद जो हुआ वो इतिहास बन गया.' पंड्या की इस गेंद को शुवगता होम खेल नहीं पाए और गेंद धोनी के पास गई, जिन्होंने एक ही हाथ में ग्लव्स पहना था, उन्होंने काफी तेज दौड़ लगाते हुए गेंद को स्टंप में मार दिया. मैदानी अंपायर ने फैसला तीसरे अंपायर पर छोड़ा, जिन्होंने मुस्ताफिजुर रहमान को आउट करार दिया और भारत को एक रन रोमांचक जीत मिल गई.