ऋषभ पंत (28) और रविंद्र जडेजा (25) ने छठे विकेट के लिए 49 रन जोड़े,
लेकिन ये दोनों लगातार ओवरों में पवेलियन लौट गए. शार्दुल ठाकुर (13),
कुलदीप यादव (17) और मोहम्मद शमी (10) ने दोहरे अंक में पहुंचकर भारतीय
स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया, नहीं तो हालात इससे भी बुरे हो सकते थे.