scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

कोहली की इस हरकत ने रसेल को दिलाया था गुस्सा, फिर बजाई RCB की बैंड

कोहली की इस हरकत ने आंद्रे रसेल को दिलाया था गुस्सा, फिर बजाई RCB की बैंड
  • 1/8
IPL में  कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने बताया कि पिछले साल उन्होंने RCB के खिलाफ एक मैच के दौरान जो 13 गेंदों पर 48 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, उसके लिए विराट कोहली जिम्मेदार हैं.
कोहली की इस हरकत ने आंद्रे रसेल को दिलाया था गुस्सा, फिर बजाई RCB की बैंड
  • 2/8
आंद्रे रसेल ने मुताबिक 5 अप्रैल 2019 को बेंगलुरु और कोलकाता के बीच खेले गए उस आईपीएल मैच में RCB के कप्तान विराट कोहली ने ऐसी हरकत की थी, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आई.
कोहली की इस हरकत ने आंद्रे रसेल को दिलाया था गुस्सा, फिर बजाई RCB की बैंड
  • 3/8
बता दें कि उस मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 205 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन KKR ने 206 रनों के लक्ष्य को आंद्रे रसेल की धुआंधार पारी के दम पर 5 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया. आंद्रे रसेल ने 13 गेंदों पर नाबाद 48 रनों की एक विस्फोटक पारी खेली. इस विस्फोटक पारी में आंद्रे रसेल 8 छक्के और एक चौका लगाया था. आंद्रे रसेल ने विराट कोहली की 49 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी बेकार कर दी.
Advertisement
कोहली की इस हरकत ने आंद्रे रसेल को दिलाया था गुस्सा, फिर बजाई RCB की बैंड
  • 4/8
खुद विराट कोहली भी हार के बाद यकीन नहीं कर पाए कि ये हुआ क्या था. आंद्रे रसेल जब क्रीज पर आए तो KKR को 26 गेंदों पर 67 रन की जरूरत थी और जीत लगभग असंभव लग रही थी, लेकिन रसेल ने कोलकाता को हारी हुई बाजी जिता दी.
कोहली की इस हरकत ने आंद्रे रसेल को दिलाया था गुस्सा, फिर बजाई RCB की बैंड
  • 5/8
आंद्रे रसेल ने बताया कि उस मैच में जिस तरह विराट कोहली के जश्न मनाया उसके बाद उन्होंने 13 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली. आंद्रे रसेल ने कहा, 'मुझे याद है जब मैं कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ बल्लेबाजी करने उतरा, तो मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ था. मुझे पता था या तो मैं आउट हो जाऊंगा या रन बनाऊंगा, क्योंकि हमें 24 या 27 गेंदों में कुछ 60 रन के करीब बनाने थे.'
कोहली की इस हरकत ने आंद्रे रसेल को दिलाया था गुस्सा, फिर बजाई RCB की बैंड
  • 6/8
रसेल ने कहा, 'कार्तिक ने उस दौरान मेरी तरफ देखा और कहा कि तुम क्या सोच रहे हो, मैंने कहा कि मैं सिर्फ बाउंड्री लगाने के बारे में सोच रहा हूं. इसके बाद कार्तिक ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले, लेकिन जल्द ही चहल ने कैच करा उन्हें आउट कर दिया और विराट कोहली उन स्टैंडों की ओर बढ़ गए जहां सभी पत्नियां और केकेआर समर्थक बैठे थे, और उन्होंने चिल्लाया कि कम ऑन!'
कोहली की इस हरकत ने आंद्रे रसेल को दिलाया था गुस्सा, फिर बजाई RCB की बैंड
  • 7/8
रसेल ने कहा, 'कार्तिक के आउट होने के बाद शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए तो मैंने उनसे कहा कि जितना संभव हो मुझे स्ट्राइक देना.' शुभमन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तो मैंने कहा, 'मैं हर गेंदबाज को हिट करूंगा जो भी मेरे सामने आएगा, इसलिए मुझे अधिक से अधिक स्ट्राइक देना.'
कोहली की इस हरकत ने आंद्रे रसेल को दिलाया था गुस्सा, फिर बजाई RCB की बैंड
  • 8/8
रसेल ने कहा, 'हर बार जब भी मैं छक्का मारता स्कोरबोर्ड की तरफ नहीं देख रहा था. मैं शुभमन के पास आता, हम एक-दूसरे से मुट्ठियां टकरात और मैं वापस क्रीज पर चला जाता. इसके बाद एक लंबी सांस लेता. इसने मुझे कूल रहने में मदद की.'  उस मैच में आंद्रे रसेल ने केकेआर को 5 गेंदें शेष रहते ही 5 विकेट से जीत दिला दी.
Advertisement
Advertisement