मयंक ने पूछा, क्वारनटीन में क्या नई स्कील सीखी? इस पर कोहली ने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि कोई स्कील सीखी, क्योंकि यह ऐसी चीज होती है जो आप एक हॉबी के तौर पर सीखते हो जिसे आप टूर पर भी सीख सकते हो, लेकिन इस दौर ने मुझे सिखाया है कि जिंदगी पर ध्यान देना काफी जरूरी है और क्रिकेट इसका हिस्सा है.'