scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

गौतम गंभीर ने माना- लोगों की उदासी को दूर करेगा IPL 2020 सीजन

गौतम गंभीर ने माना- लोगों की उदासी को दूर करेगा IPL 2020 सीजन
  • 1/6
आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच खेला जाना है और कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को लगता है कि यह लीग देश के लोगों का मूड बदल देगी जो कोविड-19 के कारण मुश्किल परिस्थिति का सामना कर रहे हैं.
गौतम गंभीर ने माना- लोगों की उदासी को दूर करेगा IPL 2020 सीजन
  • 2/6
गंभीर ने स्टार स्पोर्टस के शो में कहा, 'यह मायने नहीं रखता कि यह कहां होगा, लेकिन अगर आईपीएल यूएई में होता है तो यह किसी भी प्रारूप की क्रिकेट खेलने के लिए अच्छी जगह है. इसके साथ ही, जो मुझे लगता है कि काफी अहम है, आईपीएल का आयोजन देश का मूड बदल देगा.'
गौतम गंभीर ने माना- लोगों की उदासी को दूर करेगा IPL 2020 सीजन
  • 3/6
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'यह मायने नहीं रखता कि कौनसी टीम जीतेगी, कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा और कौन सा गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेगा.'
Advertisement
गौतम गंभीर ने माना- लोगों की उदासी को दूर करेगा IPL 2020 सीजन
  • 4/6
गंभीर ने कहा, 'लीग आसानी से देश का मूड बदल देगी. इसलिए यह आईपीएल बाकी आईपीएल से ज्यादा बड़ा होने वाला है, क्योंकि मुझे लगता है कि यह देश के लिए है.'
गौतम गंभीर ने माना- लोगों की उदासी को दूर करेगा IPL 2020 सीजन
  • 5/6
आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से आठ नवंबर तक होना है. इस तरह से यह 51 दिन तक चलेगा और यह फ्रेंचाइजी व प्रसारकों के अलावा अन्य हितधारकों के अनुकूल होगा. आईसीसी के टी-20 विश्व कप को स्थगित करने के फैसले के बाद आईपीएल का आयोजन संभव हो गया है.
गौतम गंभीर ने माना- लोगों की उदासी को दूर करेगा IPL 2020 सीजन
  • 6/6
इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने IPL टूर्नामेंट को कराने की तारीफ की, क्योंकि इस कठिन समय में दुनिया कोविड-19 जैसी घातक बीमारी से जूझ रही है. संगकारा के मुताबिक IPL का आयोजन न सिर्फ भारत की अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद साबित होगा बल्कि क्रिकेट प्रशंसकों को भी यह अहसास कराएगा कि अब धीरे-धीरे चीजें सामान्य हो रही हैं.
Advertisement
Advertisement