scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

कोहली ने रद्द की 34Cr के फ्लैट की डील, इस कारण बदला प्लान

कोहली ने रद्द की 34Cr के फ्लैट की डील, इस कारण बदला प्लान
  • 1/5
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई में अपने 34 करोड़ रुपये के एक लग्जरी फ्लैट की डील कैंसल कर दी है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बाद अपने 34 करोड़ रुपये के फ्लैट में रहने वाले थे.
कोहली ने रद्द की 34Cr के फ्लैट की डील, इस कारण बदला प्लान
  • 2/5
विराट ने यह घर 2016 में खरीदा था. इसकी कीमत 34 करोड़ रुपये है. यह करीब 7 हजार स्क्वायर फीट में फैला है. खबर है कि इस फ्लैट को विराट ने ओंकार रियलेटर्स एंड डेवलपर्स से खरीदा था, जिसका काम अभी पूरा नहीं हुआ था.
कोहली ने रद्द की 34Cr के फ्लैट की डील, इस कारण बदला प्लान
  • 3/5
फिलहाल विराट और अनुष्का किराए के घर में रह रहे हैं. हालांकि यह फ्लैट भी उनके कीमती घर से कम नहीं है. दोनों हर महीने इस फ्लैट का किराया 15 लाख रुपये दे रहे हैं.
Advertisement
कोहली ने रद्द की 34Cr के फ्लैट की डील, इस कारण बदला प्लान
  • 4/5
खबरों के मुताबिक विराट अब मुंबई में बांद्रा और वर्सोवा के बीच एक पेंटहाउस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं.
कोहली ने रद्द की 34Cr के फ्लैट की डील, इस कारण बदला प्लान
  • 5/5
कोहली ने जिस फ्लैट की डील कैंसिल की है, वह टावर-सी बिल्डिंग के 35वें फ्लोर पर था. इसे 2019 तक मिलने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब विराट ने इस फ्लैट की डील को रद्द कर दिया है.
Advertisement
Advertisement