scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

Birthday Special: 32 साल-32 रिकॉर्ड-32 तस्वीरों में देखिए क्रिकेट के किंग क्यों हैं कोहली

RCB
  • 1/32

दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर को 32 साल के हो गए. कोहली इस बार यूएई में हैं, जहां उनकी टीम RCB 6 नवंबर को एलिमनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से खेलेगी.

1. विराट कोहली के नेतृत्व वाली U-19 टीम ने 2008 में विश्व कप जीता था.

Virat Kohli
  • 2/32

विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवबंर 1988 को हुआ. विराट मूलरूप से मध्य प्रदेश (MP) के कटनी के रहने वाले हैं. मध्य प्रदेश से कोहली का गहरा नाता था. विराट के दादा विभाजन के वक्त कटनी आ गए थे. लेकिन विराट के पिता प्रेम कोहली परिवार को लेकर दिल्ली चले आए थे.

2. विराट कोहली देवधर ट्रॉफी फाइनल में टीम का नेतृत्व करने वाले दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर हैं. उन्होंने 2009-10 सत्र के फाइनल में जब उत्तरी क्षेत्र का नेतृत्व किया था, तब उनकी उम्र 21 वर्ष और 124 दिन थी. पिछले साल  ही शुभमन गिल (20 साल और 57 दिन) ने विराट का रिकॉर्ड तोड़ा है.

Virat kohli
  • 3/32


बचपन की इस तस्वीर में कप्तान विराट कोहली को उनकी मां सरोज प्यार से पकड़ी हुई हैं, साथ ही उनके भाई विकास कोहली भी मौजूद हैं.
 

3. विराट कोहली एक दशक में 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. 31 साल के विराट ने यह उपलब्धि भारत के पिछले वेस्टइंडीज दौरे में हासिल की थी. मेजबान टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में भारतीय कप्तान ने यह रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 99 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाए थे.

Advertisement
Virat Kohli
  • 4/32

इस तस्वीर में विराट कोहली के साथ उनकी मां सरोज और बड़ी बहन भावना हैं. विराट कोहली अपनी बड़ी बहन के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं.

4. भारतीय कप्तान कोहली सबसे तेज 10,000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी हैं. कोहली ने 2018 में यह उपलब्धि हासिल की, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 157 रन बनाए. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्होंने 205 पारियां खेलीं, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 10,000 वनडे रन तक पहुंचने के लिए 259 पारियां ली थीं.
 

Virat Kohli
  • 5/32

इस तस्वीर में विराट कोहली अपने पिता प्रेम कोहली और दोस्तों के साथ केक शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.

5. विराट कोहली एक कैलेंडर ईयर में सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 11 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने हाशिम अमला को पीछे छोड़ था, जिन्होंने 15 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे.
 

Virat Kohli
  • 6/32

इस तस्वीर को देखकर शायद ही कोई कल्पना करे कि जिन्होंने यह खिलौना पकड़ रखा है, आज उन्हीं के हाथों में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान है.

6. कोहली एक वर्ष में सभी आईसीसी वार्षिक व्यक्तिगत पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं. 2018 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी, आईसीसी टेस्ट और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया.
 

Virat Kohli
  • 7/32

विराट की क्रिकेट के प्रति दीवानगी देखने लायक थी. कोहली बचपन से ही सचिन तेंदुलकर की ही तरह एक बेहतरीन क्रिकेटर बनना चाहते थे.

7. भारतीय कप्तान कोहली दो टीमों के खिलाफ वनडे में लगातार तीन शतक जमाने वाला पहले खिलाड़ी है. कोहली ने फरवरी 2012 से जुलाई 2012 के बीच श्रीलंका के खिलाफ 133 *, 108 और 106 रन बनाए. 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 140, 157 * और 107 रन बनाए.
 

Virat Kohli
  • 8/32

विराट के क्रिकेट के प्रति इसी जुनून के चलते उनके पिता प्रेम कोहली ने 9 साल की उम्र में ही उन्हें क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलवानी शुरू कर दी थी. विराट के पिता उन्हें स्कूटर पर बैठाकर पहली बार वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी लेकर गए थे.

8. कोहली ने कप्तान के रूप में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाए हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2017 में 1460 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 26 वनडे मैचों में 75 से अधिक की औसत से बल्लेबाजी की. पिछला रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम था, जिन्होंने 2007 में 1,424 रन बनाए थे.
 

Virat Kohli
  • 9/32

कोहली ने अपनी क्रिकेट की ट्रेनिंग दिल्ली क्रिकेट अकादमी में पूरी की थी. कोहली ने राजकुमार शर्मा की कोचिंग में क्रिकेट की बारीकियां सीखीं.

9. विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में बाहर होने के बावजूद विराट कोहली क्रिकेट के इस महाकुंभ में लगातार पांच अर्द्धशतक बनाने वाले पहले कप्तान बने. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ 82, 77, 67 और 72 रन बनाए.
 

Advertisement
Virat Kohli
  • 10/32

विराट कोहली साल 2006 में जब राहुल द्रविड़ से मिले थे तो अपने रोल मॉडल को अपने सामने देख वह उनसे आंखें भी नहीं मिला पा रहे थे.

10. विराट कोहली पहले टेस्ट कप्तान हैं, जिन्होंने लगातार तीन कैलेंडर वर्षों में 1000 रन बनाए हैं. कोहली ने 2016 में 1215 रन, 2017 में 1059 रन और 2018 में 1322 रन बनाए.
 

Virat Kohli
  • 11/32

19 ‍दिसंबर 2006 को विराट के पिता प्रेम कोहली का 54 साल की उम्र में ब्रेन स्ट्रोक की वजह से निधन हो गया था. उस वक्त विराट महज 18 साल के थे और वह दिल्ली में रणजी ट्रॉफी में खेल रहे थे. दिल्ली का वह मैच कर्नाटक के खिलाफ था. कोहली ने दिल्ली को फॉलोऑन से बचाने के लिए 90 रनों की शानदार पारी खेली. उसके बाद ही वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

11. विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान के तौर पर सर्वाधिक दोहरे शतक बनाए हैं.

टेस्ट कप्तान के तौर पर सर्वाधिक दोहरे शतक

7- विराट कोहली

5- ब्रायन लारा

4 - डॉन ब्रैडमैन/ माइकल क्लार्क/ग्रीम स्मिथ
 

Virat Kohli
  • 12/32

विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी. यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था.

12. आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. आईपीएल 2016 में उन्होंने 973 रन बनाए थे.
 

Virat Kohli
  • 13/32

इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था.

13. कप्तान के रूप में कोहली ने सबसे तेज 3000 वनडे बनाए हैं. इस उपलब्धि को पूरा करने के लिए उन्होंने 49 पारियां लीं और इस प्रक्रिया में अपने आरसीबी के साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया.
 

Virat Kohli
  • 14/32

विराट को 2011 वर्ल्ड कप टीम में चुना गया और उन्होंने अपने पहले ही वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ दिया. इसके बाद कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

14. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में 11 शतक जमाए हैं. सचिन तेंदुलकर ही उनके आगे हैं, जिन्होंने 1998 में 12 शतक जमाए थे. कोहली ने 2018 में 11 शतक बनाए थे.
 

Virat Kohli
  • 15/32

साल 2012 में हुए ऑस्ट्रेलियाई दौर पर जब टॉप भारतीय बल्लेबाज रन बनाने से जूझ रहे थे तब कोहली ने एडिलेड टेस्ट में शतक जड़कर कंगारुओं को अपना दम दिखाया.

15. विराट कोहली के पास वेस्टइंडीज में एक कप्तान के तौर पर सर्वोच्च वनडे स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है. पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में उन्होंने 125 गेंदों में 120 रन बनाए थे.
 

Advertisement
Virat Kohli
  • 16/32

साल 2012 में ही खेली गई सीबी सीरीज में कोहली ने श्रीलंका के  दिए 321 रनों के लक्ष्य को बौना साबित करते हुए 36.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. कोहली ने शानदार 133 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उनकी इस पारी ने उन्हें बेस्ट रन चेजर के रूप में पहचान दिलाई.

16. 2018 में कोहली सबसे तेज 4000 टेस्ट रन बनाने वाले कप्तान बने. उन्होंने अपनी 65वीं पारी में इस मील के पत्थर को छुआ. पिछला रिकॉर्ड ब्रायन लारा के पास था, जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 71 पारियां लीं.
 

Virat Kohli
  • 17/32

18 मार्च 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के एक मैच में कोहली ने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी खेली. उन्होंने पाकिस्तान के दिए 330 रनों के लक्ष्य को बहुत आसान से चेज कर लिया. कोहली ने 183 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

17. कोहली के पास घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उनके आठ शतकों में से पांच शतक भारत (18 वनडे में) में बने हैं.
 

Virat Kohli
  • 18/32

30 सितंबर 2012 को कोहली ने वर्ल्ड टी-20 के मुकाबले में पकिस्तान के खिलाफ 78 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई.

18. कोहली 30 और 35 वनडे शतकों तक पहुंचने वाले सबसे तेज क्रिकेटर हैं. कोहली ने 186 पारियों में 30 शतक बनाए, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 267 पारियां खेली. कोहली का 35वां वनडे शतक उनकी 200वीं पारी में आया.
 

Virat Kohli
  • 19/32

पहली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट कप्तान बनाए गए विराट कोहली ने अपनी कप्तानी के डेब्यू टेस्ट मैच में ही कंगारुओं की हालत खराब कर दी. उन्होंने एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े थे. इस दौरा पर कोहली ने 692 रन बनाए थे.

19. कोहली के पास T20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने ब्रेंडन मैक्कुलम को पछाड़ा, जिन्होंने 1006 रन बनाए थे.
 

Virat Kohli
  • 20/32

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का बल्ला जम कर बोलता है और यह उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में भी दिखाया. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 107 रनों की यादगार पारी खेली थी.

20. कोहली वनडे मैचों में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले कप्तान हैं.
 

Virat Kohli
  • 21/32

अपनी मेजबानी में खेले गए 2016 वर्ल्ड टी-20 में एक बार फिर कोहली ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी. भारत के 23 रन पर 3 विकेट गिर गए थे, तब कोहली ने एक छोर संभालते हुए 55 रनों की मैच विनिंग पारी खेली और सेमीफाइनल के लिए टीम की उम्मीदें कायम रखी.

21. 350 और उससे अधिक के रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली का शानदार रिकॉर्ड है. भारत अब तक तीन मौकों पर 350 से ऊपर के स्कोर का पीछा करने में सफल रहा है और भारतीय कप्तान ने तीनों बार शतक जमाए.
 

Advertisement
Virat Kohli
  • 22/32

2016 वर्ल्ड टी-20 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'करो या मरो' के मुकाबले में कोहली ने टीम इंडिया को जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया. कोहली ने 82 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.

22. कोहली ने 2011 में T20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन को आउट कर दिया था. गेंद लेग साइड में जा गिरी और वाइड निकली, लेकिन धोनी की शानदार स्टंपिंग के कारण पीटरसन क्रीज तक पहुंचने में नाकाम रहे.
 

Virat Kohli
  • 23/32

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 22 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. 2015 में विराट ब्रिगेड ने 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी.

23. कोहली ने 2011 में विश्व कप में पदार्पण किया. बांग्लादेश के खिलाफ  उस मैच में उन्होंने शतक जमाया. विश्व कप के पहले ही मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गए.
 

Virat Kohli
  • 24/32

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 टीम है.  2015 से लेकर अब तक टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

24. विराट कोहली विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले भारतीय हैं. उन्होंने विश्व कप 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ 126 गेंदों में 107 रन बनाए थे.
 

Virat Kohli
  • 25/32

विराट कोहली को स्वादिष्ट खाना पसंद है. घर होने पर उन्हें अपनी मम्मी के हाथों की बनी मटन बिरयानी और खीर पसंद है. हालांकि अब कोहली ने नॉनवेज खाने से दूरी बना ली है.

25. विराट कोहली एक द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने फरवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों में 558 रन बनाए थे.
 

Virat Kohli
  • 26/32

विराट के परिवार में उनकी मां सरोज, बड़ी बहन भावना, बड़ा भाई विकास, भाभी चेतना और भतीजा आर्य कोहली हैं. बता दें कि विराट कोहली कि बहन भावना की शादी साल 2002 में संजय ढींगरा के साथ हो चुकी है. संजय एक बिजनेसमैन हैं.

26. कोहली एक द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं
 

Virat Kohli
  • 27/32

दिसंबर 2017 में कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी की थी. अनुष्का और विराट की दोस्ती बचपन से है. यही नहीं, अनुष्का कोहली के साथ बचपन में खूब क्रिकेट खेला करती थीं. अनुष्का शर्मा के पिता आर्मी ऑफिसर रहे हैं और उस दौरान अनुष्का का भाई कर्णेश क्रिकेट खेलता था. विराट भी उसके साथ खेलते थे.

27. कोहली के पास आईपीएल के एक संस्करण में सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड है. आरसीबी के कप्तान ने 2016 में चार शतक लगाए थे.
 

Advertisement
Virat Kohli
  • 28/32

विराट अपने ड्रेसिंग स्टाइल और लुक के कारण भी आज के यूथ आइकॉन बन चुके हैं. क्रिकेट फील्ड के अंदर और बाहर दोनों में ही विराट अपने लुक पर खासा ध्यान देते हैं.

28. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली साल टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली सबसे अधिक फॉलोऑन देने वाले कप्तान हो गए. कोहली ने 8वीं बार भारत के कप्तान के रूप में फॉलो-ऑन दिया, जबकि अजहरुद्दीन ने 7 बार ऐसा किया था.
 

Virat Kohli
  • 29/32

पिछले साल की शुरुआत में विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत को टेस्ट सीरीज में जीत मिली थी.


29. कोहली के पास कप्तान के रूप में टेस्ट में सबसे ज्यादा 150+ के स्कोर हैं. वह नौ बार 150 रनों के आंकड़े को पार कर चुके है. सर डोनाल्ड ब्रैडमैन आठ मौकों पर ही ऐसा कर पाए थे.
 

Virat Kohli
  • 30/32

विराट कोहली भारत के सफल टेस्ट कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारत को 33 टेस्ट मैचों में जीत मिली है. कोहली से पीछे पूर्व कप्तान एमएस धोनी (27 टेस्ट जीत) और सौरव गांगुली (21 टेस्ट जीत) हैं.

30.  विराट ने भारतीय बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरे शतक के मामले में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर (6-6) को पीछे छोड़ दिया. कोहली के अब 86 टेस्ट में 7 दोहरे शतक हैं.
 

Virat Kohli
  • 31/32

31. वनडे में सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000 रन बनाने वाले कोहली इकलौते बल्लेबाज हैं.  

Virat Kohli
  • 32/32

32. विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.

Advertisement
Advertisement