तेज गेंदबाज उमेश यादव को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मौका मिला और उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया. उमेश यादव ने पुणे टेस्ट में कुल 6 विकेट झटके.
2/5
इससे पहले उमेश यादव टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे. उमेश यादव टेस्ट स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किए गए, जो पीठ के निचले हिस्से में हल्के फ्रैक्चर के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हैं.
3/5
उमेश यादव को चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने के लिए एक और मौका मिला. उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2018 में टेस्ट मैच खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने एक ही टेस्ट (पर्थ में दूसरा टेस्ट) खेला था और 2 ही विकेट निकाले थे.
Advertisement
4/5
42 टेस्ट मैचों में 32.34 की औसत से 125 विकेट, उमेश यादव से जुड़ा ये आंकड़ा उतना प्रभावी नहीं है. लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि भारत की धरती पर उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी कर टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत दिलाई थी.
5/5
हैदराबाद (अक्टूबर 2018) में विंडीज के खिलाफ उस टेस्ट में उन्होंने कुल 10 विकेट झटके थे और मैन ऑफ द मैच रहे. अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था.