scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

बर्थडे स्पेशल: ऐसे रिंग में शहंशाह बने ग्रेट खली, धुरंधरों को चटाई धूल

बर्थडे स्पेशल: ऐसे रिंग में शहंशाह बने ग्रेट खली, धुरंधरों को चटाई धूल
  • 1/5
WWE स्टार 'द ग्रेट खली' आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. रिंग में इनका नाम 'द ग्रेट खली' है तो वहीं उनका वास्तविक नाम दिलीप सिंह राणा है.
बर्थडे स्पेशल: ऐसे रिंग में शहंशाह बने ग्रेट खली, धुरंधरों को चटाई धूल
  • 2/5
खली रेसलिंग की दुनिया में 7 फीट एक इंच लंबे इकलौते भारतीय वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन हैं. खली ने साल 2000 में रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा था.
बर्थडे स्पेशल: ऐसे रिंग में शहंशाह बने ग्रेट खली, धुरंधरों को चटाई धूल
  • 3/5
खली का जन्म 27 अगस्त 1972 में हुआ था. आज वह जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचना इतना आसान नहीं रहा. खली ने यहां तक पहुंचने के लिए खासा संघर्ष किया है.
Advertisement
बर्थडे स्पेशल: ऐसे रिंग में शहंशाह बने ग्रेट खली, धुरंधरों को चटाई धूल
  • 4/5
खली का जन्म एक किसान परिवार में हुआ. बचपन से ही खली का शरीर भीमकाय रहा. खली के विशाल शरीर के पीछे एक यह कारण है कि बचपन में उनको गिगैंटिस्म नाम की बीमारी थी.
बर्थडे स्पेशल: ऐसे रिंग में शहंशाह बने ग्रेट खली, धुरंधरों को चटाई धूल
  • 5/5
खली ने स्मैकडाउन के एपिसोड में पहली बार साल 2006 के अप्रैल महीने में टीवी डेब्यू किया. खली ने अपने मैनेजर के साथ उपस्थिति दर्ज कराई और आते ही अंडरटेकर पर हमला किया. उन्होंने अंडरटेकर, शॉन माइकल, जॉन सीना और कई अन्य लोगों को हराया. इस तरह उन्होंने पेशेवर कुश्ती के क्षेत्र में खुद के लिए एक जगह बनाई.
Advertisement
Advertisement