भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना के घर पर खुशियां आई हैं. सुरेश रैना दूसरी बार पिता बन गए हैं. सुरेश रैना की वाइफ प्रियंका ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है.
2/8
सुरेश रैना ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. रैना ने वाइफ प्रियंका और बेटे के साथ अपनी एक सुंदर तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
3/8
सुरेश रैना ने इस दौरान अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है. रैना ने सोशल मीडिया पर अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'सभी चीजों की शुरुआत - आश्चर्य, आशा, संभावनाएं और एक बेहतर दुनिया! हमें अपने बेटे और ग्रेसिया के छोटे भाई 'रियो रैना' का स्वागत करने पर गर्व है. वह सीमाओं से परे बहे और सभी के जीवन में शांति, नवीकरण और समृद्धि लाए.'
Advertisement
4/8
सुरेश रैना दूसरी बार पिता बने हैं. सुरेश रैना और प्रियंका की एक बेटी है जिसका नाम ग्रेसिया है. साल 2016 में पहली बार रैना पिता बने थे.
5/8
सुरेश रैना की शादी 3 April 2015 को प्रियंका चौधरी के साथ हुई थी. रैना की बेटी ग्रेसिया अब करीब 4 साल की हो चुकी हैं.
6/8
हरभजन सिंह ने ट्वीट कर सुरेश रैना और उनकी पत्नी को बधाई दी है.
Congratulations @ImRaina and Priyanka for the baby 👦🍼 boy ❤️🤗
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 23, 2020
7/8
कोरोना वायरस के कारण आईपीएल स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में सुरेश रैना के पास अपनी पत्नी, बेटी और बेटे को समय देने का मौका है.
8/8
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी सुरेश रैना को दूसरी बार पिता बनने पर बधाई दी है.