scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

PHOTOS: 18 साल की यह उड़नपरी IOC में ऑफीसर बनी

PHOTOS: 18 साल की यह उड़नपरी IOC में ऑफीसर बनी
  • 1/5
भारत की स्टार धावक हिमा दास सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनी भारतीय तेल निगम (आईओसी) के साथ अधिकारी के तौर पर जुड़ गईं हैं.
PHOTOS: 18 साल की यह उड़नपरी IOC में ऑफीसर बनी
  • 2/5

आईओसी ने सोमवार को बताया कि कंपनी उनके कौशल को बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह से मदद करेगी. आईओसी ने कहा, ‘हिमा दास के भारतीय तेल निगम परिवार का हिस्सा बनने पर हमें खुशी है यह आईओसी और धींग एक्सप्रेस (हिमा का लोकप्रिय नाम) दोनों के लिए फायदे का सौदा है.’
PHOTOS: 18 साल की यह उड़नपरी IOC में ऑफीसर बनी
  • 3/5
हिमा दास को कंपनी ने ए ग्रेड का मानव संसाधन अधिकारी (एचआर ऑफीसर) नियुक्त किया है. आईओसी ने कहा, ‘ भविष्य में हिमा की सफलता के साथ कंपनी का नाम भी जुड़ेगा इसके बदले कंपनी उन्हें वेतन और दूसरी सुविधाएं देगी.’
Advertisement
PHOTOS: 18 साल की यह उड़नपरी IOC में ऑफीसर बनी
  • 4/5
हिमा दास ने जुलाई में फिनलैंड में आईएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल चुकी है. हिमा ने राटिना स्टेडियम में हुए फाइनल में 51.46 सेकेंड का समय निकाला कर इतिहास रचा था.
PHOTOS: 18 साल की यह उड़नपरी IOC में ऑफीसर बनी
  • 5/5
हिमा दास महिला और पुरुष दोनों वर्गों में ट्रैक स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं. इस साल हुए एशियाई गेम्स में हिमा दास ने दो सिल्वर और एक गोल्ड मेडल जीतकर अपना शानदार प्रदर्शन किया था.
Advertisement
Advertisement