मलिंगा ने अपने 74वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में यह रिकॉर्ड बनाया. अब मलिंगा इस फॉर्मेट में विकेटों का शतक लगाने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर शाकिब अल हसन हैं. शाकिब ने अब तक 72 मैचों में 88 विकेट लिए हैं. वहीं चौथे स्थान पर 60 मैचों में 85 विकेट लेने वाले उमर गुल हैं. पांचवें नंबर पर सईद अजमल हैं, जिन्होंने 64 मैचों में 85 विकेट लिए थे.