बता दें कि पाकिस्तान को इस रोमांचक फाइनल में जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे. आखिरी ओवर में भारतीय गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने पहली गेंद वाइड फेंकी. अगली गेंद, जो वाइड के बदले फेंकी गई, मिस्बाह चूक गए. रन नहीं बना. जोगिंदर शर्मा इसके बाद फुलटॉस गेंद फेंक गए, जिस पर मिस्बाह ने छक्का जड़कर पाकिस्तानी उम्मीदों को फिर जगा दिया.