scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

'सौरव गांगुली बैन से बचने के लिए हमारे ड्रेसिंग रूम में आए थे'

'सौरव गांगुली बैन से बचने के लिए हमारे ड्रेसिंग रूम में आए थे'
  • 1/8
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 2002 चैम्पियंस ट्रॉफी का एक किस्सा याद किया है जब भारतीय टीम के तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली उनके ड्रेसिंग रूम में आए थे.
'सौरव गांगुली बैन से बचने के लिए हमारे ड्रेसिंग रूम में आए थे'
  • 2/8
उस साल चैम्पियंस ट्रॉफी के दो फाइनल मैच बारिश के कारण धुल गए थे और भारत-श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया था.
'सौरव गांगुली बैन से बचने के लिए हमारे ड्रेसिंग रूम में आए थे'
  • 3/8
संगकारा ने स्टार स्पोटर्स के शो पर कहा, 'मुझे एक वनडे मैच का किस्सा याद है जहां उनकी रसेल आर्नल्ड से तीखी बहस हो गई थी. मुझे लगता है कि दादा को अंतिम चेतावनी दी गई थी और अंपायर ने उनकी शिकायत की थी.'
Advertisement
'सौरव गांगुली बैन से बचने के लिए हमारे ड्रेसिंग रूम में आए थे'
  • 4/8
संगकारा ने कहा, 'दादा हमारे ड्रेसिंग रूम में आए और हमसे बात की और कहा कि अगर यह चलता रहा तो वह प्रतिबंधित हो जाएंगे. हमने कहा था कि चिंता न करिए हम इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाएंगे और उन्हें कुछ नहीं होगा.'
'सौरव गांगुली बैन से बचने के लिए हमारे ड्रेसिंग रूम में आए थे'
  • 5/8
रसेल आर्नल्ड इस मैच में लगातार पिच के बीचों बीच दौड़ रहे थे और गांगुली बार-बार उन्हें याद दिला रहे थे कि वह ऐसा न करें. रसेल आर्नल्ड के पिच पर दौड़ने से गांगुली को गुस्सा आ गया था. इसमें अंपायर को दखल देना पड़ा था.
'सौरव गांगुली बैन से बचने के लिए हमारे ड्रेसिंग रूम में आए थे'
  • 6/8
साल 2000 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सचिन ने टीम इंडिया की कप्तानी को अलविदा कह दिया था. इसके बाद चयनसमिति ने गांगुली को नया कप्तान नियुक्त किया था. सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की.
'सौरव गांगुली बैन से बचने के लिए हमारे ड्रेसिंग रूम में आए थे'
  • 7/8
गांगुली ने टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया जो देश ही नहीं, बल्कि देश के बाहर भी जीतना जानती थी. गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया 1983 के बाद 2003 में वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची. गांगुली ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वर्तमान में वह BCCI के अध्यक्ष हैं.
'सौरव गांगुली बैन से बचने के लिए हमारे ड्रेसिंग रूम में आए थे'
  • 8/8
गांगुली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2002 (श्रीलंका) और 2003 वर्ल्ड कप (दक्षिण अफ्रीका) के फाइनल में पहुंची. इसके अलावा भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में नेट वेस्ट सीरीज जीती.
Advertisement
Advertisement