पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में कहा था कि तीन बाउंसर के बाद चौथी गेंद पर वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट कर सकते हैं.
2/9
दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें पूछा था कि किस पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर के बीच फैन्स बैट और बॉल की जंग देखना चाहेंगे. उसमें एक ऑप्शन स्टीव स्मिथ और शोएब अख्तर के बीच का भी था.
3/9
इसके बाद शोएब अख्तर ने ट्विटर पर कहा था कि, 'आज भी, तीन खतरनाक बाउंसर और उसके बाद चौथी गेंद पर मैं स्टीव स्मिथ को आउट कर सकता हूं.'
Advertisement
4/9
शोएब अख्तर के इस ट्वीट के बाद ICC ने उनका जमकर मजाक उड़ाया और बुरी तरह ट्रोल भी किया. ICC ने शोएब अख्तर के इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट के साथ पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जोर्डन की तस्वीर शेयर की, जिसमें वह हंसते हुए नजर आ रहे थे.
5/9
शोएब अख्तर को आईसीसी का इस तरह स्टीव स्मिथ का पक्ष लेना पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्वीट पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.
6/9
शोएब अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक प्रतीकात्मक ट्वीट, किस तरह से ICC ने निष्पक्षता से नाता तोड़ा है. असल में इस तरह से वहां काम चलता है.’
7/9
शोएब अख्तर ने इसके बाद ICC को करारा जवाब देते हुए अपना एक खतरनाक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में अख्तर की खतरनाक यॉर्कर और बाउंसर गेंदें नजर आ रही हैं.
8/9
शोएब अख्तर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'डियर ICC, एक नया मीम और इमोजी ढूंढो. माफ कीजिएगा मुझे कोई मीम या इमोजी नहीं मिला. हां, यह कुछ पुराने वीडियो जरूर मिले.'
Dear @icc, find a new meme or Emoji. Sorry i couldn't find any, only found some real videos 😂😂 pic.twitter.com/eYID4ZXTvT