भारत की बैंडमिंटन सनसनी सायना नेहवाल ने देश को गौरवान्वित होने का एक और अवसर दिया है.
विश्व की पांचवीं वरीयता प्राप्त भारत की स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल ने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत लिया है.
सायना नेहवाल ने तीसरी बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया है.
रविवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में सायना ने चौथी वरीयता प्राप्त चीन की ली ज्युरेई को तीन गेम तक चले मुकाबले में 13-21, 22-20, 21-19 से पराजित किया.
इस मुकाबले को जीतने के लिए सायना को एक घंटे और चार मिनट तक कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा.
दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला कांटे का रहा. पहला गेम ज्युरेई ने अपने नाम किया.
इसके बाद सायना ने जबर्दस्त वापसी करते हुए दूसरा और तीसरा गेम जीतकर मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया.
इससे पहले, सायना और ज्युरेई पांच बार भिड़ चुकीं थीं जिनमें से चार मैचों में ज्युरेई ने जबकि एक मुकाबले में सायना को जीत हासिल हुई थी.
अब सायना का ज्युरेई के खिलाफ 2-4 का रिकॉर्ड हो गया है.
पिछले वर्ष सायना को इंडोनेशिया ओपन में उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था.
वर्ष 2011 के फाइनल में सायना को यिहांग वांग ने हराया था.
सायना नेहवाल ने देश को गौरवान्वित होने का एक और अवसर दिया है.
सायना नेहवाल ने तीसरी बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया है.
दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला कांटे का रहा.
इससे पहले, वर्ष 2009 और 2010 में सायना ने इस टूर्नामेंट को जीता था.
इस वर्ष सायना की यह तीसरी खिताबी जीत है.
सायना ने मार्च में स्विस ओपन, जबकि पिछले रविवार को थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट अपने नाम किया था.
लंदन ओलम्पिक में सायना भारत की ओर से पदक की दावेदारों में से एक हैं.
ऐसे समय में सायना का बेहतरीन फॉर्म में होना भारतीय दृष्टिकोण से अच्छा है.
17 मार्च 1990 को हरियाणा के हिसार में जन्मी सायना नेहवाल का अधिकांश समय हैदराबाद में गुजरा है.
सायना नेहवाल की बैडमिंटन के प्रति रुचि का श्रेय उनके माता-पिता को जाता है.
सायना के पिता डॉ. हरवीर सिंह, जो तिलहन अनुसंधान निदेशालय, हैदराबाद में वैज्ञानिक हैं और माता उषा नेहवाल हरियाणा के पूर्व बैडमिंटन चैंपियन रह चुके हैं, अतः बेटी की इस खेल के प्रति दिलचस्पी स्वभाविक थी.
अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सायना नेहवाल की कामयाबी की शुरुआत 2006 में हुई. 2006 में अपने अच्छे प्रदर्शन के द्वारा सायना नेहवाल के गिनती विश्व की उभरती हुई प्रतिभाओं में होने लगी. सायना नेहवाल भारत की कोहिनूर हैं, जिसकी ख्याति चारों दिशाओं में फ़ैल रही है.