गोटो ने इस जीत को अपनी सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक करार दिया. उन्होंने कहां, ‘यह मेरे कैरियर की सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक है.
भारतीय खिलाड़ी ने मैच के बाद कहा कि विरोधी के ऐसे खेल के लिए वह तैयार नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘उसने काफी तेज खेल दिखाया.
सायना ने दूसरे गेम में बेहतर खेल दिखाया लेकिन 19-16 की बढ़त पर उन्होंने कई गलतियां करते हुए लगातार पांच अंक हारकर गेम और मैच गंवा दिया.
पहले गेम में अधिकतर समय जापानी खिलाड़ी ने बढ़त बनाये रखी और जब सायना ने 17-20 के स्कोर पर शटल को नेट पर उलझाया तो गोटो ने 1-0 की बढ़त बना ली.
सायना को दुनिया की 24वें नंबर की खिलाड़ी गोटो के खिलाफ शुरू से ही लय हासिल करने के लिए जूझना पड़ा.
दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी सायना को सिरी फोर्ट खेल परिसर में जापानी खिलाड़ी ने दिन का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए 34 मिनट में 21-17, 21-19 से हराया.
शीर्ष वरीय और खिताब की प्रबल दावेदार सायना नेहवाल बुधवार को जापान की अई गोटो के हाथों उलटफेर का शिकार होकर 200000 डालर इनामी इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर से ही बाहर हो गई.
भारत के लिए हालांकि आज के हीरो आरएमवी गुरुसाइदत्त रहे जिन्होंने दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी थाईलैंड के बूनसैक पोनसाना को कड़े मुकाबले में एक घंटे और तीन मिनट में 22-20, 18-21, 21-19 से हराया.
पुरुष एकल में क्वालीफायर सौरभ वर्मा ने भी उलटफेर करते हुए इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुनकोरो को 41 मिनट में 21-18, 21-19 से बाहर किया.
पुरूष एकल में अजय जयराम, बी साइ प्रणीत, एचएस प्रणय, आनंद पवार, अरविंद भट और अनूप श्रीधर को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा.
महिला एकल में सायना के साथ भारत की अन्य सभी खिलाड़ियों अदिति मुटाटकर, तृप्ति मुरगुंडे, पीवी सिंधु और सयाली गोखले का सफर भी पहले दौर में ही थम गया.
भारत की इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन की युगल स्पर्धाओं में निराशाजनक शुरुआत रही तथा बुधवार को सिरी फोर्ट खेल परिसर के कोर्ट पर उतरी उसकी 17 जोड़ियों में से 15 जोड़ियों को हार का मुंह देखना पड़ा.
भारत की ओर से आज मिश्रित युगल में प्रणव चोपड़ा और प्राजक्ता सावंत तथा अक्ष्य दिवालकर और प्रादन्या गाडरे की जोड़ी ही जीतने में सफल रही जबकि मेजबान देश की पांच जोड़ियां हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
महिला युगल और पुरुष युगल में तो कोर्ट पर उतरी भारत की सभी जोड़ियों का सफर पहले दौर में ही थम गया. पुरुष युगल में छह जबकि महिला युगल में सभी चार जोड़ियों को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
भारतीय उम्मीदों को दारोमदार पुरुष युगल में अब रूपेश कुमार और सनावे थामस की आठवीं वरीय जोड़ी तथा मनु अत्री और जिष्णु सान्याल पर है.
इन दोनों ही जोड़ियों को पहले दौर में बाई मिला है. इसी तरह महिला युगल में भी पहले दौर मे बाई हासिल करने वाली ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की आठवीं वरीय जोड़ी तथा प्रादन्या गाडरे और पी ज्योत्सना ही दूसरे दौर में उतरेंगी.
मिश्रित युगल में अक्षय और प्रदन्या अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे. इस भारतीय जोड़ी ने कड़े मुकाबले में 29 मिनट में नोरियासु हिराता और मियुकी मायेदा की जापानी जोड़ी को 21-17, 21-17 से हराया.
प्रणव और प्राजक्ता की जोड़ी ने भी केंटा काजुनो और अयाका ताकाहाशी की जापानी जोड़ी को ही 23 मिनट में 21-14, 21-18 से हराकर बाहर किया.