scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, युवराज ने दिया ये जवाब

सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, युवराज ने दिया ये जवाब
  • 1/6
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को मुश्किल समय में उनको गाइड करने और उनके टैलेंट पर भरोसा करने में मदद के लिए धन्यवाद कहा है.
सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, युवराज ने दिया ये जवाब
  • 2/6
युवराज ने सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया और कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि उन्होंने भगवान से हाथ मिलाया है.
सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, युवराज ने दिया ये जवाब
  • 3/6
युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के एक ट्वीट का जवाब दिया. दरअसल, युवराज की रिटायरमेंट के ठीक एक साल पूरे होने पर सचिन ने युवराज की तारीफ करते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
Advertisement
सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, युवराज ने दिया ये जवाब
  • 4/6
इस पोस्ट में सचिन ने लिखा, 'युवी तुम्हें रिटायर हुए एक साल हो गया है. तुम्हारे साथ मेरी पहली मेमोरी चेन्नई कैंप की है और मैं मदद नहीं कर सकता, लेकिन इस बात को नोटिस किया था तुम कितने बेहतरीन एथलीट थे और पॉइंट पर काफी तेज भी थे. तुम्हारी छक्के मारने की क्षमता के बारे में क्या ही कहूं, इस बात में किसी को शक नहीं है कि तुम किसी भी ग्राउंड को आसानी से क्लीयर कर सकते हो.'
सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, युवराज ने दिया ये जवाब
  • 5/6
सचिन की इस पोस्ट के जवाब में युवराज सिंह ने लिखा, 'शुक्रिया मास्टर, थैंक यू मास्टर. जब हम पहली बार मिले थे, तो मुझे लगा कि मैंने भगवान से हाथ मिलाया है. आपने कठिन हालात में मेरा मार्गदर्शन किया है. आपने मुझे मेरी क्षमताओं पर विश्वास करना सिखाया. मैं युवाओं के लिए वही भूमिका निभाऊंगा जो आपने मेरे लिए निभाई थी. आपके साथ और भी कई शानदार यादों को देखते हुए.'
सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, युवराज ने दिया ये जवाब
  • 6/6
युवराज सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. युवी ने अपना आखिरी टी-20 मैच 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला. जबकि आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था. युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था.
Advertisement
Advertisement