इस पोस्ट में सचिन ने लिखा, 'युवी तुम्हें रिटायर हुए एक साल हो गया है. तुम्हारे साथ मेरी पहली मेमोरी चेन्नई कैंप की है और मैं मदद नहीं कर सकता, लेकिन इस बात को नोटिस किया था तुम कितने बेहतरीन एथलीट थे और पॉइंट पर काफी तेज भी थे. तुम्हारी छक्के मारने की क्षमता के बारे में क्या ही कहूं, इस बात में किसी को शक नहीं है कि तुम किसी भी ग्राउंड को आसानी से क्लीयर कर सकते हो.'