दूसरे दिन के चौथे ओवर में एजाज पटेल की एक गेंद पर रहाणे ने रन लेने के लिए पंत को आवाज दी, लेकिन पंत भागने में हिचक रहे थे. हालांकि अंत में पंत दौड़ पड़े, जिसके बाद एजाज पटेल ने तेजी से विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग की ओर गेंद फेंकी जो सीधे स्टंप पर जा लगी, पंत क्रीज से काफी पीछे थे और वह रनआउट हो गए.