scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

जसप्रीत बुमराह हुए 'गुमराह', वनडे के बाद टेस्ट में भी फ्लॉप शो

जसप्रीत बुमराह हुए 'गुमराह', वनडे के बाद टेस्ट में भी फ्लॉप शो
  • 1/8
न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 165 रनों पर सिमटने के बाद ये उम्मीद थी कि टीम इंडिया के गेंदबाज वापसी करवाएंगे और कीवियों को जल्द ढेर कर देंगे.
जसप्रीत बुमराह हुए 'गुमराह', वनडे के बाद टेस्ट में भी फ्लॉप शो
  • 2/8
टीम इंडिया के बल्लेबाजों के घटिया प्रदर्शन के बाद अब नजरें गेंदबाजों पर थीं, खासकर जसप्रीत बुमराह पर, लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 51 रनों की बढ़त दिला दी. बुमराह सही लेंथ तलाश नहीं सके जो कभी ज्यादा फुल लेंथ तो कभी शॉर्ट गेंद ही डालते रहे. तेज खिली धूप के बीच बेसिन रिजर्व की सूखी पिच ने बल्लेबाजों की राह आसान कर दी.
जसप्रीत बुमराह हुए 'गुमराह', वनडे के बाद टेस्ट में भी फ्लॉप शो
  • 3/8
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खाली हाथ रहने वाले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी फ्लॉप रहे. जसप्रीत बुमराह ने 18.1 ओवर में 62 रन दिए, जिसमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. ऐसे प्रदर्शन के बाद अब जसप्रीत बुमराह पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर उन्हें विकेट क्यों नहीं मिल रहे?
Advertisement
जसप्रीत बुमराह हुए 'गुमराह', वनडे के बाद टेस्ट में भी फ्लॉप शो
  • 4/8
टीम इंडिया को अधिकतर मौकों पर हारी हुई बाजी जितवाने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे.
जसप्रीत बुमराह हुए 'गुमराह', वनडे के बाद टेस्ट में भी फ्लॉप शो
  • 5/8
दुनिया के इस नंबर-1 गेंदबाज के लचर प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को 31 साल में पहली बार वनडे सीरीज में व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा. बल्लेबाजों के लिए काल माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह पहली बार किसी सीरीज में खाली हाथ रहे.
जसप्रीत बुमराह हुए 'गुमराह', वनडे के बाद टेस्ट में भी फ्लॉप शो
  • 6/8
जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद वापसी की थी, लेकिन वापसी के बाद से ही उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा है.
जसप्रीत बुमराह हुए 'गुमराह', वनडे के बाद टेस्ट में भी फ्लॉप शो
  • 7/8
वेलिंग्टन टेस्ट मैच में बुमराह की बेअसर गेंदबाजी का न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने फायदा उठाया और काफी रन बनाए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 165 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट गंवा कर 216 रन बना लिए हैं.
जसप्रीत बुमराह हुए 'गुमराह', वनडे के बाद टेस्ट में भी फ्लॉप शो
  • 8/8
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कॉलिन डी ग्रैंडहोम (4 रन) और बीजे वॉटलिंग (14 रन) क्रीज पर थे. पहली पारी के आधार पर कीवी टीम ने टीम इंडिया पर अभी तक 51 रनों की बढ़त बना ली है.
Advertisement
Advertisement