टीम इंडिया के बल्लेबाजों के घटिया प्रदर्शन के बाद अब नजरें गेंदबाजों पर थीं, खासकर जसप्रीत बुमराह पर, लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 51 रनों की बढ़त दिला दी. बुमराह सही लेंथ तलाश नहीं सके जो कभी ज्यादा फुल लेंथ तो कभी शॉर्ट गेंद ही डालते रहे. तेज खिली धूप के बीच बेसिन रिजर्व की सूखी पिच ने बल्लेबाजों की राह आसान कर दी.