बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-9 के एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 45 रनों से हरा दिया.
228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टाम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना पाई. सनराइजर्स की ओर से सबसे ज्यादा डेविड वॉर्नर 25 गेंदों शानदार 58 रन बनाए. इसके बाद टीम का प्लेजर क्रीज पर जम नहीं पाए.
हैदराबाद को 35 के स्कोर पर पहला झटका लगा जब शिखर धवन 8 रन के स्कोर पर बोल्ड हो गए. धवन को रसूल ने बोल्ड किया. मोइसिस हेनरिक्स 19 रन बनाकर और नमन ओझा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने के लिए उतरे सनराइजर्स ने पहले तीन ओवर में केवल 12 रन दिए और इस बीच क्रिस गेल को पवेलियन भेजा. कोहली ने विकेटों के बीच दौड़ और खाली स्थानों से गेंद निकालने की अपनी महारत के साथ लंबे शॉट लगाने के अपने कौशल का भी अच्छा नमूना पेश किया.
एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की बड़ी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों को कड़ा सबक सिखाते हुए चार विकेट पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
डिविलियर्स ने 42 गेंदों पर सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 82 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 51 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 14.3 ओवर में 157 रन की साझेदारी की.
डेथ ओवरों में युवा सरफराज खान ने दस गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन की तूफानी पारी खेली जबकि शेन वाटसन ने 19 रन बनाए. सनराइजर्स के लिये मुस्तफिजुर रहमान ही बल्लेबाजों पर कुछ अंकुश लगा पाए. उन्होंने 26 रन देकर दो विकेट लिए.