scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

ये हैं IPL-8 के टॉप Oops मूमेंट...

ये हैं IPL-8 के टॉप Oops मूमेंट...
  • 1/10
मुंबई इंडियंस की शानदार खिताबी जीत के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग का आठवां सीजन (आईपीएल-8) भी खत्म हो गया. हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में कई रिकॉर्ड्स टूटे और बने. लेकिन इसके अलावा कुछ तस्वीरें ऐसी रहीं जिन पर काफी चर्चा हुई. मैच के दौरान कुछ रोचक तस्वीरें भी फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद की. ऐसी ही कुछ तस्वीरें आपके लिए पेश की जा रही हैं-
ये हैं IPL-8 के टॉप Oops मूमेंट...
  • 2/10
अब इस तस्वीर के बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है. विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, युवराज सिंह और साथ में बॉलिवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा. मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी का डगआउट और ड्रेसिंग रूम से बाहर जाना मना होता है लेकिन इन खिलाड़ियों ने ये नियम तोड़ा. इस पर काफी बवाल हुआ हालांकि विराट कोहली को बीसीसीआई की ओर से क्लीनचिट मिल गई थी.
ये हैं IPL-8 के टॉप Oops मूमेंट...
  • 3/10
युवराज सिंह ने ऐसा क्या कर दिया कि क्रिस गेल उनके पीछे बल्ला लेकर ही दौड़ पड़े. बारिश के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच में खलल पड़ी. बारिश शुरू होने के बाद जब खिलाड़ी मैदान से लौटने लगे तो गेल और युवी में इस तरह से हंसी मजाक चल रहा था.
Advertisement
ये हैं IPL-8 के टॉप Oops मूमेंट...
  • 4/10
अब यहां क्या हो रहा है? मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह और किंग्स इलेवन पंजाब के मिशेल जॉनसन के बीच कुछ तो हुआ कि भज्जी ने जॉनसन का हाथ पकड़ लिया. हालांकि दोनों के बीच ऐसी कोई गहमागहमी नहीं हुई थी.
ये हैं IPL-8 के टॉप Oops मूमेंट...
  • 5/10
अब इस तस्वीर के बारे में क्या कहें. मुंबई इंडियंस के डगआउट में सभी खिलाड़ी बैठ कर मैच का आनंद ले रहे थे तो लसिथ मलिंगा लेटकर. मलिंगा घास पर उल्टा लेटकर मैच देखते नजर आए.
ये हैं IPL-8 के टॉप Oops मूमेंट...
  • 6/10
मुंबई इंडियंस ने फाइनल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हर क्षेत्र में मात दी. इस दौरान मुंबई के खिलाड़ी एक विकेट मिलने पर इतने उत्साहित हो गए कि कौन किसके ऊपर चढ़ गया पता ही नहीं चल रहा. इस तस्वीर में तीनों खिलाड़ियों का जोश आप देख ही सकते हैं.
ये हैं IPL-8 के टॉप Oops मूमेंट...
  • 7/10
क्रिस गेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो कुछ भी कर सकते हैं. मैदान पर कभी गंगनम स्टाइल में डांस कर चुके गेल ने आईपीएल के एक मैच के दौरान सेंचुरी जड़ने के बाद फुटबॉलर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के अंदाज में जश्न मनाया.
ये हैं IPL-8 के टॉप Oops मूमेंट...
  • 8/10
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एम एस धोनी की यह तस्वीर बहुत सही समय पर क्लिक की गई. धोनी गेंद के लिए लपके तो वार्नर अपने साथी खिलाड़ी को रन लेने से रोकने के लिए हाथ बढ़ा बैठे.
ये हैं IPL-8 के टॉप Oops मूमेंट...
  • 9/10
यहां ट्रिक फोटोग्राफी का नमूना देखने को मिला. युवराज सिंह फील्डिंग करते हुए लेट गए और इमरान ताहिर गेंद करने के बाद उछले. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे युवी की पीठ पर उछल पड़े हैं इमरान ताहिर.
Advertisement
ये हैं IPL-8 के टॉप Oops मूमेंट...
  • 10/10
राजस्थान रॉयल्स के टिम साउदी ने बाउंड्री लाइन पर बेहतरीन प्रेजेंस ऑफ माइंड दिखाया था. कैच लेकर बाउंड्री में घुसने से पहले उन्होंने गेंद को उछाल दिया. जितनी शानदार फील्डिंग थी उतनी ही शानदार फोटोग्राफी भी.
Advertisement
Advertisement