उन्होंने मुझे वहां बैठाया और इडली-वडा का ऑर्डर दिया. अश्विन ने इसके बाद उन लड़कों से कहा कि मैच शुरू होने वाला है, चलिए चलते हैं. तो उन लड़कों ने मुझसे कहा, नहीं, नहीं, हम विपक्षी टीम से हैं और हम तुम्हें फाइनल खेलने से रोकना चाहते हैं. अगर तुम खेलते हो तो तुम्हारी उंगलियां काट दी जाएंगी.