गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों के धमाल से पंजाब ने टी-20 के एकतरफा मैच में पुणे को आठ विकेट से हराकर टी-20 के इतिहास में पहली बार अपने अभियान की शुरूआत जीत से की.
पुणे की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 99 रन ही बना पाई थी.पंजाब की ओर से प्रवीण कुमार ने 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
पुणे का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया.
पंजाब टीम की मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.