बता दें जावेद मियांदाद ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान अकेली टीम है जिसमें एक शतक बनाने के बाद आप 10 मैच खेल सकते हैं. यही बड़ी समस्या है.' जावेद मियांदाद ने कहा कि आप भारत को देखिए, टीम इंडिया में खिलाड़ी 70, 80, 100 और 200 रन बनाता है, यह है असली परफॉर्मेंस. हमारी टीम दुनिया की किसी टॉप क्लास टीम में शामिल नहीं हो सकती.'