scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

रोहित-धोनी हुए 0 पर आउट, फैंस ने ये कहकर उड़ाया मजाक

रोहित-धोनी हुए 0 पर आउट, फैंस ने ये कहकर उड़ाया मजाक
  • 1/13
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा और एमएस धोनी दोनों ही शून्य के स्कोर पर आउट हो गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनका जमकर मजाक उड़ाया है. 
रोहित-धोनी हुए 0 पर आउट, फैंस ने ये कहकर उड़ाया मजाक
  • 2/13
रोहित शर्मा पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस का शिकार बने. रोहित जब आउट हुए तब टीम का खाता भी नहीं खुला था. रोहित शर्मा को पैट कमिंस ने एडम जाम्पा के हाथों कैच आउट करा दिया.
रोहित-धोनी हुए 0 पर आउट, फैंस ने ये कहकर उड़ाया मजाक
  • 3/13
रोहित के अलावा महेंद्र सिंह धोनी भी शून्य पर आउट हुए. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 4 वनडे मैचों में लगातार 4 अर्धशतक जड़े थे.
Advertisement
रोहित-धोनी हुए 0 पर आउट, फैंस ने ये कहकर उड़ाया मजाक
  • 4/13
रोहित और धोनी का इस तरह शून्य पर आउट होना फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर रोहित शर्मा और एमएस धोनी का मजाक उड़ाया है.
रोहित-धोनी हुए 0 पर आउट, फैंस ने ये कहकर उड़ाया मजाक
  • 5/13
एक समय महेंद्र सिंह धोनी (0) को जाम्पा ने आउट कर भारत को संकट में ला दिया था. लेकिन, कोहली एक छोर पर खड़े रहे.
रोहित-धोनी हुए 0 पर आउट, फैंस ने ये कहकर उड़ाया मजाक
  • 6/13
भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 120 गेंदों पर 10 चौकों की मदद 116 रन बनाए. कोहली ने साथ ही इस मैदान के एक रिकार्ड को कायम रखा है.
रोहित-धोनी हुए 0 पर आउट, फैंस ने ये कहकर उड़ाया मजाक
  • 7/13
इस मैदान पर जब भी मैच हुआ है, भारत के किसी न किसी बल्लेबाज ने शतक जमाया था. कोहली ने इस मैच में इस रिकार्ड को कायम रखा. कोहली का वीसीए मैदान पर यह दूसरा शतक है.
रोहित-धोनी हुए 0 पर आउट, फैंस ने ये कहकर उड़ाया मजाक
  • 8/13
रोहित जब आउट हुए तब टीम का खाता भी नहीं खुला था. कोहली मैदान पर आए और शिखर धवन (21) के साथ टीम को 38 के कुल स्कोर तक ले गए. कोहली और शंकर के बीच चौथे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई.
रोहित-धोनी हुए 0 पर आउट, फैंस ने ये कहकर उड़ाया मजाक
  • 9/13
कोहली ने रवींद्र जडेजा (21) के साथ 87 रन जोड़ टीम को अच्छे स्कोर की तरफ ले जाना जारी रखा. कमिंस ने कोहली को 48वें ओवर में आउट किया. उन्होंने अपना 40वां शतक जड़ा.

Advertisement
रोहित-धोनी हुए 0 पर आउट, फैंस ने ये कहकर उड़ाया मजाक
  • 10/13
कप्तान विराट कोहली ने दबाव की परिस्थितियों में 40वां वनडे शतक लगाया जिससे भारत ने मध्यक्रम लड़खड़ाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 250 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
रोहित-धोनी हुए 0 पर आउट, फैंस ने ये कहकर उड़ाया मजाक
  • 11/13
ऑस्ट्रेलिया के तीनों स्पिनरों एडम जंपा (दस ओवर में 62 रन देकर दो), ग्लेन मैक्सवेल (दस ओवर में 45 रन देकर एक) और नाथन लियोन (दस ओवर में 42 रन देकर एक) ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन वह पैट कमिन्स (29 रन देकर चार विकेट) जो उसके सबसे सफल गेंदबाज रहे.
रोहित-धोनी हुए 0 पर आउट, फैंस ने ये कहकर उड़ाया मजाक
  • 12/13
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 48.2 ओवर में 250 रन पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 251 रनों का टारगेट मिल गया. जवाब में कंगारू टीम 49.3 ओवर में 242 रन पर ढेर हो गई और भारत ने यह मैच अपने नाम कर लिया.
रोहित-धोनी हुए 0 पर आउट, फैंस ने ये कहकर उड़ाया मजाक
  • 13/13
टीम इंडिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. इसी के साथ ही वनडे मैचों में विराट की सेना ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार चौथी शिकस्त देकर जीत की चौका लगाया.
Advertisement
Advertisement