अंततः हरभजन को आरोप मुक्त कर दिया गया और साइमंड्स का करियर इस घटना के बाद ढलान पर सरक गया. पोंटिंग ने कहा, 'मेरे लिए खराब समय इसलिए भी है, क्योंकि यह मामला यह लंबे समय तक खिंचता रहा.'
रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 77 टेस्ट मैचों में से 48 जीते, जबकि 228 वनडे इटंरनेशनल में से 164 में जीत हासिल हुई.