पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने खुलासा किया है कि वह भारत के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली से ज्यादा एक अन्य भारतीय बल्लेबाज को आउट करने के लिए बहुत बेताब रहते थे.
2/6
मोहम्मद आमिर से सोशल मीडिया पर यह सवाल पूछा गया था कि वह कौन सा भारतीय बल्लेबाज है, जिसे वह आउट करने के लिए बहुत बेताब रहते हैं.
3/6
फैंस को लगा कि मोहम्मद आमिर अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी विराट कोहली का नाम लेंगे, लेकिन उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'ऐसे बहुत से बल्लेबाज हैं, लेकिन रोहित शर्मा सबसे पहले हैं.'
Advertisement
4/6
बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में मोहम्मद आमिर का घातक बॉलिंग स्पेल अब भी हर किसी को याद है, जब उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन को आउट कर टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को बिखेर दिया था.
5/6
हालांकि इसके बाद एशिया कप 2018 और वर्ल्ड कप 2019 में मोहम्मद आमिर का रोहित शर्मा ने बखूबी सामना किया और जमकर रन बनाए.
6/6
मोहम्मद आमिर को पीसीबी ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर रखा है. 2010 में ICC ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में मोहम्मद आमिर पर पांच साल का बैन लगाया था.