आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगी. ये पहला मौका होगा जब कोलकाता में नीलामी होगी. आइपीएल-2020 के लिए कुल 332 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस बार की नीलामी में कुल 73 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा, जिसमें केवल 29 विदेशी होंगे. नीलामी के लिए आइपीएल मैनेजमेंट ने 332 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसमें 186 भारतीय खिलाड़ी, 143 विदेशी खिलाड़ी और एसोसिएट नेशंस के 3 खिलाड़ी शामिल हैं. गौरतलब है कि नीलामी के लिए कुल 997 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था. इस नीलामी में कुछ ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन पर जमकर बोली लग सकती है. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे टॉप 6 खिलाड़ियों पर: