scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

IPL Auction: आज इन 6 खिलाड़ियों पर हो सकती है धनवर्षा

IPL Auction: आज इन 6 खिलाड़ियों पर हो सकती है धनवर्षा
  • 1/7
आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगी. ये पहला मौका होगा जब कोलकाता में नीलामी होगी. आइपीएल-2020 के लिए कुल 332 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस बार की नीलामी में कुल 73 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा, जिसमें केवल 29 विदेशी होंगे. नीलामी के लिए आइपीएल मैनेजमेंट ने 332 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसमें 186 भारतीय खिलाड़ी, 143 विदेशी खिलाड़ी और एसोसिएट नेशंस के 3 खिलाड़ी शामिल हैं. गौरतलब है कि नीलामी के लिए कुल 997 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था. इस नीलामी में कुछ ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन पर जमकर बोली लग सकती है. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे टॉप 6 खिलाड़ियों पर:
IPL Auction: आज इन 6 खिलाड़ियों पर हो सकती है धनवर्षा
  • 2/7
ग्लेन मैक्सवेल: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर इस नीलामी में जमकर बोली लग सकती है. 2018 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 9 करोड़ रुपए में खरीदा था. आईपीएल में अब तक वो कुल 69 मैच खेले. इसमें 22.90 की औसत से 1397 रन बनाए. मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग उन्हें सबसे अलग खिलाड़ी बनाती है.
IPL Auction: आज इन 6 खिलाड़ियों पर हो सकती है धनवर्षा
  • 3/7
शिमरोन हेटमेयर: वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 139 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. 22 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज हेटमेयर ने 2019 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)  के लिए खेला था. वह पांच मैचों में महज 90 रन ही बना पाए थे. आखिरकार आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया है. अब देखना है कि 50 लाख रु. के बेस प्राइस वाले इस कैरेबियाई धुरंधर पर कितने की बोली लगती है.
Advertisement
IPL Auction: आज इन 6 खिलाड़ियों पर हो सकती है धनवर्षा
  • 4/7
रॉबिन उथप्पा: कोलकाता नाइटराइडर्स से रिलीज किए गए रॉबिन उथप्पा ने खुद को डेढ़ करोड़ रुपये की सूची में रखा है. वह इस सूची के इकलौते भारतीय खिलाड़ी है. रॉबिन उथप्पा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग में भी हिट हैं.
IPL Auction: आज इन 6 खिलाड़ियों पर हो सकती है धनवर्षा
  • 5/7
शेल्डन कॉटरेल: शेल्डन कॉटरेल अपने सैल्यूट स्टाइल सेलिब्रेशन के चलते अच्छे एंटरटेनर हैं. कॉटरेल ने अब तक खेले 28 वनडे में 38 और 22 टी-20 में 30 विकेट लिए हैं.
IPL Auction: आज इन 6 खिलाड़ियों पर हो सकती है धनवर्षा
  • 6/7
इयोन मॉर्गन: इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इयोन मॉर्गन ने आईपीएल में अब तक वो कुल 52 मैच खेले. इसमें 21.35 की औसत से 854 रन बनाए हैं. इयोन मॉर्गन गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा माने जाते हैं और इस नीलामी में बड़ी कीमत पर बिक सकते हैं.
IPL Auction: आज इन 6 खिलाड़ियों पर हो सकती है धनवर्षा
  • 7/7
केसरिक विलियम्स: वेस्टइंडीज के एक अन्य खिलाड़ी केसरिक विलियम्स पर भी दिलचस्प बोली लगने की उम्मीद है, जिनका बेस प्राइज 50 लाख रुपए है, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में अपनी वेरिएशन लेती गेंदों से भारतीय कप्तान विराट कोहली को परेशान किया था. ज्यादातर फ्रेंचाइजी टीमों के पास सीमित राशि है, जिसका मतलब है कि ऊंचे बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों के लिए जोर शोर से बोली लग सकती है.
Advertisement
Advertisement