scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

कब और कहां होगा IPL 2020 का आयोजन, जानिए पूरा प्लान

कब और कहां होगा IPL 2020 का आयोजन, जानिए पूरा प्लान
  • 1/8
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बोर्ड की सोमवार को टेलिकॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया.
कब और कहां होगा IPL 2020 का आयोजन, जानिए पूरा प्लान
  • 2/8
इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन का रास्ता भी खुल गया. सूत्रों के मुताबिक IPL के लिए 26 सितंबर से 8 नवंबर तक का संभावित शेड्यूल तैयार किया गया है.
कब और कहां होगा IPL 2020 का आयोजन, जानिए पूरा प्लान
  • 3/8
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने बताया कि BCCI अगले कुछ हफ्तों में सरकार से UAE में IPL कराने के लिए मंजूरी मांगेगा.


Advertisement
कब और कहां होगा IPL 2020 का आयोजन, जानिए पूरा प्लान
  • 4/8
बीसीसीआई अगले 14 दिनों में आईपीएल की मेजबानी के लिए मंजूरी लेने के लिए भारत सरकार से संपर्क करेगा. आईपीएल 2020 संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराया जाएगा.


कब और कहां होगा IPL 2020 का आयोजन, जानिए पूरा प्लान
  • 5/8
इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि आईपीएल की मेजबानी के लिए भारत पहला विकल्प होगा. भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए IPL मेजबानी के लिए संयुक्त अरब अमीरात का पक्ष मजबूत है.
कब और कहां होगा IPL 2020 का आयोजन, जानिए पूरा प्लान
  • 6/8
बृजेश पटेल ने कहा, 'यूएई सरकार ने हमें उनके देश में आईपीएल की मेजबानी करने की पेशकश की और हम वहां की सुविधाओं और स्थिति से बहुत अवगत हैं. 2014 में आईपीएल का पहला चरण वहां खेला गया था, इसलिए हमें पता है कि हम क्या देख रहे हैं.'
कब और कहां होगा IPL 2020 का आयोजन, जानिए पूरा प्लान
  • 7/8
BCCI का यह भी मानना है कि UAE ट्रेवलिंग के लिए अच्छी तरह से कनेक्टेड है. अच्छी मेडिकल सुविधाएं और आईपीएल की मेजबानी का पिछला अनुभव यूएई के पक्ष में है.
कब और कहां होगा IPL 2020 का आयोजन, जानिए पूरा प्लान
  • 8/8
गांगुली ने हालांकि कहा कि बीसीसीआई साल 2020 को आईपीएल के बिना समाप्त नहीं करना चाहता है. गांगुली ने कहा था कि बीसीसीआई अगस्त-सितंबर में भारत के खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाने की उम्मीद कर रहा है.
Advertisement
Advertisement