scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

वापसी से पहले धोनी का बयान- CSK ने मुझे बनाया बेहतर खिलाड़ी

वापसी से पहले धोनी का बयान- CSK ने मुझे बनाया बेहतर खिलाड़ी
  • 1/8
38 साल के महेंद्र सिंह धोनी इस महीने के आखिर में आईपीएल 2020 में उतरने के साथ ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान धोनी ने अपनी फ्रेंचाइजी की खुलकर तारीफ की है.
वापसी से पहले धोनी का बयान- CSK ने मुझे बनाया बेहतर खिलाड़ी
  • 2/8
धोनी ने माना कि वह अपनी फ्रेंचाइजी की बदौलत एक बेहतर खिलाड़ी बन पाए. मैदान के अंदर हो या बाहर, कठिन परिस्थितियों से निपटने में उन्हें इस फ्रेंचाइजी से काफी मदद मिली.

वापसी से पहले धोनी का बयान- CSK ने मुझे बनाया बेहतर खिलाड़ी
  • 3/8
पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से धोनी लंबे ब्रेक पर चले गए थे. और अब वह वापसी के लिए तैयार हैं. इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज 29 मार्च को मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा.
Advertisement
वापसी से पहले धोनी का बयान- CSK ने मुझे बनाया बेहतर खिलाड़ी
  • 4/8
धोनी ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, '... सीएसके ने मुझे हर चीज में सुधार करने में मदद की, यह इंसानी पहलू हो या क्रिकेटर, मैदान के अंदर और बाहर मुश्किल हालात से निपटना और अच्छा करते हुए विनम्र बने रहना.'
वापसी से पहले धोनी का बयान- CSK ने मुझे बनाया बेहतर खिलाड़ी
  • 5/8
धोनी अपने उत्साही सीएसके के प्रशंसकों के बीच 'थाला' नाम से मशहूर हैं. धोनी ने कहा कि उन्हें जो प्यार और सम्मान मिला है, वह विशेष है. उन्होंने कहा, असल में 'थाला' का मतलब भाई होता है. प्रशंसकों ने मुझे जो प्यार दिया है यह उसे दर्शाता है.'
 
वापसी से पहले धोनी का बयान- CSK ने मुझे बनाया बेहतर खिलाड़ी
  • 6/8
धोनी ने कहा, ' मैं जब भी चेन्नई में होता हूं या दक्षिण में... वे मुझे कभी मेरे नाम से नहीं पुकारते हैं, वे मुझे 'थाला' कहकर संबोधित करते हैं... और जिस समय कोई मुझे 'थाला' कहता है, वह अपना प्यार और सम्मान दिखा रहा होता है, लेकिन साथ ही वह एक सीएसके प्रशंसक है.'

वापसी से पहले धोनी का बयान- CSK ने मुझे बनाया बेहतर खिलाड़ी
  • 7/8
भारत के पूर्व बल्लेबाज और पूर्व राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा कि धोनी ने जो ब्रेक लिया था, उससे उन्हें खुद को मजबूत बनाने में मदद मिली.
वापसी से पहले धोनी का बयान- CSK ने मुझे बनाया बेहतर खिलाड़ी
  • 8/8
भारत को दो विश्व खिताब दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने क्रिकेट भविष्य की अटकलों के बीच कभी नहीं जाहिर किया कि उनका उनका अगला कदम क्या होगा. उन्हें जनवरी में बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया गया था.
Advertisement
Advertisement