scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

न्यूजीलैंड दौरे के लिए इस दिन टीम इंडिया का चयन, पंड्या पर नजरें

न्यूजीलैंड दौरे के लिए इस दिन टीम इंडिया का चयन, पंड्या पर नजरें
  • 1/6
BCCI की सीनियर सेलेक्शन कमिटी रविवार यानी कल मुंबई में बैठक कर न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान करेगी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 जनवरी को होने वाले आखिरी वनडे के एक दिन बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए इस दिन टीम इंडिया का चयन, पंड्या पर नजरें
  • 2/6
भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरा 24 जनवरी से शुरू होगा. इस दौरे पर पांच टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान रविवार को होगा और टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जाने वाले तीसरे वनडे के एक दिन बाद न्यूजीलैंड रवाना हो जाएगी.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए इस दिन टीम इंडिया का चयन, पंड्या पर नजरें
  • 3/6
सूत्र ने कहा, 'चयनकर्ता रविवार को टीम का ऐलान करेंगे और टीम भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे वनडे के एक दिन बाद रवाना हो जाएगी. टीम बेंगलुरु से ही उड़ान भरेगी. ऑस्ट्रेलिया के मैच के बाद टीम के खिलाड़ियों के बिखर जाने और फिर दोबारा एकत्रित हो न्यूजीलैंड रवाना होने का कोई मतलब नहीं है.'
Advertisement
न्यूजीलैंड दौरे के लिए इस दिन टीम इंडिया का चयन, पंड्या पर नजरें
  • 4/6
ऐसी उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या टी-20 सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं. वह अक्टूबर से अपनी पीठ का इलाज करा रहे हैं. पंड्या को न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में चुना गया है.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए इस दिन टीम इंडिया का चयन, पंड्या पर नजरें
  • 5/6
पंड्या ने रिहैब की शुरुआत अक्टूबर में कर दी थी. उन्होंने उस समय आईएएनएस से बातचीत में कहा था कि वह न्यूजीलैंड दौरे पर राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहते हैं.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए इस दिन टीम इंडिया का चयन, पंड्या पर नजरें
  • 6/6
पंड्या ने कहा था, 'मैं न्यूजीलैंड सीरीज से पहले वापसी करूंगा, सही मायने में बीच में. यही प्लान है कि मैं कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच खेलूं, फिर आईपीएल और फिर टी-20 विश्व कप.'
Advertisement
Advertisement