scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

बेदम गेंदबाजी, लचर फील्डिंग, डगआउट में चहल...हार के बड़े कारण

बेदम गेंदबाजी, लचर फील्डिंग, डगआउट में चहल...हार के बड़े कारण
  • 1/7
वेस्टइंडीज ने रविवार को पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 13 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में कैरेबियाई टीम ने 1-0 से बढ़त बनाई.

बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर के आक्रामक शतक (139) और शाई होप (102*) के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी (218 रन) से वेस्टइंडीज को चेन्नई वनडे में जीत हासिल हुई. इस मैच में विराट ब्रिगेड की कई खामियां भारी पड़ीं.
बेदम गेंदबाजी, लचर फील्डिंग, डगआउट में चहल...हार के बड़े कारण
  • 2/7
धीमी पिच पर रोहित को संघर्ष करना पड़ा
बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारतीय टीम धीमी पिच पर 19वें ओवर में तीन विकेट पर 80 रन के स्कोर पर जूझ रही थी. रोहित शर्मा (56 गेंदों पर 36) को भी धीमी पिच पर संघर्ष करना पड़ा. कप्तान कोहली (4) पिच को समझ पाते, उससे पहले ही गेंद उनका उनका विकेट ले गई. 
बेदम गेंदबाजी, लचर फील्डिंग, डगआउट में चहल...हार के बड़े कारण
  • 3/7
अय्यर-पंत ने संभाला, लेकिन हवा में शॉट खेले
...लेकिन नंबर चार पर अपनी जगह स्थापित करने में लगे श्रेयस अय्यर (88 गेंदों पर 70) और ऋषभ पंत (69 गेंदों पर 71) ने चौथे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी जरूर की, लेकिन शुरू में संभलकर खेलने के बाद उन्होंने हवा में शॉट खेलने से भी परहेज नहीं किया.
Advertisement
बेदम गेंदबाजी, लचर फील्डिंग, डगआउट में चहल...हार के बड़े कारण
  • 4/7
पांचवें मुख्य गेंदबाज की कमी खली
पिच धीमी थी, लेकिन भारतीय गेंदबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए. भारत चार मुख्य गेंदबाजों के साथ उतरा था और उसे पांचवें गेंदबाज की कमी खली. शिवम दुबे (7.5 ओवर में 68 रन) और केदार जाधव (एक ओवर में 11 रन) जिम्मेदारी बखूबी नहीं निभा पाए. इसके अलावा मोहम्मद शमी (9 ओवरों में 57 रन देकर एक विकेट) भी कुछ ज्यादा नहीं कर पाए
बेदम गेंदबाजी, लचर फील्डिंग, डगआउट में चहल...हार के बड़े कारण
  • 5/7
जडेजा प्रभावी नहीं रहे, कुलदीप अकेले क्या करते..?
बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा (10 ओवरों में 58 रन) भी प्रभावी नहीं रहे. चाइनामैन कुलदीप यादव को विरोधी बल्लेबाजों (10 ओवरों में 45 रन) को बांधने में दूसरी तरफ से साथ नहीं मिला. कुलदीप-चहल की जोड़ी मैदान पर होती, तो शायद मैच की तस्वीर कुछ और हो सकती थी.
बेदम गेंदबाजी, लचर फील्डिंग, डगआउट में चहल...हार के बड़े कारण
  • 6/7
वेस्टइंडीज के सामने अपेक्षाकृत बड़ा लक्ष्य नहीं था, लेकिन दीपक चाहर (48 रन देकर एक विकेट) ने सुनील अंबरीश (9) को एलबीडब्ल्यू कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद हालांकि हेटमेयर और होप ने बखूबी पारी संवारी.
बेदम गेंदबाजी, लचर फील्डिंग, डगआउट में चहल...हार के बड़े कारण
  • 7/7
हेटमेयर-होप को संभाल नहीं पाई विराट ब्रिगेड

शाई होप जहां सारथी की भूमिका में उतरे वहीं हेटमेयर ने रन बनाने का जिम्मा उठाया. हेटमेयर जब 106 रन पर थे तब अय्यर ने उनका आसान कैच छोड़ा... लेकिन तब तक विंडीज के इस धुरंधर ने अपना काम कर दिया था.
Advertisement
Advertisement