scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

हरभजन बोले- टेस्ट में मयंक के साथ इस बल्लेबाज को मिले ओपनिंग

हरभजन बोले- टेस्ट में मयंक के साथ इस बल्लेबाज को मिले ओपनिंग
  • 1/7
भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर अपनी राय रखी है.
हरभजन बोले- टेस्ट में मयंक के साथ इस बल्लेबाज को मिले ओपनिंग
  • 2/7
हरभजन सिंह का मानना है कि भारत ए के लिए हाल ही में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए तैयार हैं. शुभमन ने पहले ए टेस्ट मैच में 83 और नाबाद 204 रन बनाए. इसके बाद दूसरे मैच में शतक जमाया. पृथ्वी शॉ भी प्लेइंग इलेवन में चयन के दावेदार है जो 16 महीने बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं.
हरभजन बोले- टेस्ट में मयंक के साथ इस बल्लेबाज को मिले ओपनिंग
  • 3/7
हरभजन ने कहा, ‘शुभमन को मौका मिलना चाहिए क्योंकि वह रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में काफी समय से हैं.’
Advertisement
हरभजन बोले- टेस्ट में मयंक के साथ इस बल्लेबाज को मिले ओपनिंग
  • 4/7
रोहित शर्मा के चोटिल होने और केएल राहुल के चुने नहीं जाने से भारत टेस्ट टीम में मयंक अग्रवाल से पारी का आगाज करा सकता है. अग्रवाल हालांकि ए टेस्ट और तीनों वनडे में नाकाम रहे.

हरभजन बोले- टेस्ट में मयंक के साथ इस बल्लेबाज को मिले ओपनिंग
  • 5/7
हरभजन ने कहा, ‘मयंक का टेस्ट क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड है. वह खेल को बखूबी समझता है. तीन वनडे पारियों और एक अभ्यास मैच के कारण उसे बाहर नहीं किया जा सकता. ऐसा नहीं होता.’ उन्होंने कहा, ‘उसने हर समय रन बनाए हैं. मेरा मानना है कि मयंक और शुभमन को पहला टेस्ट खेलना चाहिए.’
हरभजन बोले- टेस्ट में मयंक के साथ इस बल्लेबाज को मिले ओपनिंग
  • 6/7
भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता का मानना है कि पृथ्वी को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैं मानता हूं कि शुभमन शानदार फॉर्म में है, लेकिन पृथ्वी ने मयंक से भी पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. उसने अच्छा प्रदर्शन किया और चोटिल होने से पहले वह पहली पसंद था.’
हरभजन बोले- टेस्ट में मयंक के साथ इस बल्लेबाज को मिले ओपनिंग
  • 7/7
दीप दासगुप्ता ने कहा, ‘पृथ्वी टीम में जगह वापस पाने का हकदार है. शुभमन को इंतजार करना होगा.’
Advertisement
Advertisement