भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे-ओवल मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच कल भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे से खेला जाएगा.
2/18
पहला वनडे न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे वनडे में भी कीवी टीम ने भारत को हरा सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया आखिरी मैच को जीतकर व्हाइट वॉश से बचना चाहेगी.
3/18
इस वनडे मैच में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केदार जाधव को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. केदार जाधव बल्ले से तो फ्लॉप हैं ही साथ ही वह अब गेंदबाजी करते हुए भी नजर नहीं आते.
Advertisement
4/18
ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट मनीष पांडे या ऋषभ पंत में से किसी एक को केदार जाधव की जगह उतार सकता है. तीसरे वनडे से पहले मनीष पांडे और ऋषभ पंत ने लंबे अभ्यास सत्र में भाग लिया. पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होने के बाद से सीमित ओवरों का क्रिकेट नहीं खेला है.
5/18
भारतीय टीम मैनेजमेंट हर बार 34 साल के केदार जाधव को मौके दे रही है. केदार जाधव ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 गेंद में 9 रन बनाए थे.
6/18
केदार जाधव वर्ल्ड कप 2019 से लगातार हो रहे हैं फ्लॉप और फिर भी टीम में बने हुए हैं. केदार जाधव ने वर्ल्ड कप के बाद वेस्टइंडीज दौरे से लेकर अब तक 16, 19*, 40, 16*, 9, 26*, 9 के स्कोर बनाए हैं.
7/18
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों ने मिडिल ऑर्डर में तेजी से बड़ी सफलताएं हासिल की हैं. ऐसे में केदार जाधव की जगह मुश्किल में नजर आ रही है.
8/18
रोहित शर्मा और शिखर धवन के चोट के कारण बाहर हैं जबकि विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. फॉर्म में चल रहे केएल राहुल बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतर रहे हैं. शीर्षक्रम भारत की ताकत रहा है जो इस सीरीज में नाकाम रहा.
9/18
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन भारत को चिर परिचित शुरुआत नहीं दिला सके. रोहित की कमी भारत को बुरी तरह खली.
Advertisement
10/18
रोहित ने पिछले 12 महीने में वनडे क्रिकेट में 57.30 की औसत से रन बनाए हैं. उनकी गैर मौजूदगी में रन बनाने का पूरा दारोमदार कोहली पर आ गया जिन्होंने दो मैचों में 66 रन बनाए.
11/18
भारत ने टी-20 सीरीज 5-0 से जीती थी लेकिन वनडे में हालात एकदम उलट गए. पिछली बार 2019 में भारतीय टीम ने यहां वनडे सीरीज 4-1 से जीती लेकिन टी-20 सीरीज 2-1 से हार गई थी.
12/18
इस वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया, लेकिन रॉस टेलर दोनों मैचों में भारतीय टीम पर हावी रहे. अय्यर ‘फिनिशर’ की भूमिका नहीं निभा सके जो टेलर ने बखूबी किया.
13/18
राहुल, शॉ, अय्यर, केदार जाधव और युजवेंद्र चहल ने सोमवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया. कोहली सबसे पहले अभ्यास के लिए उतरे जिन्होंने तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों का सामना किया.
14/18
गेंदबाजी में मोहम्मद शमी को छोड़कर सभी तेज गेंदबाजों ने अभ्यास किया. न्यूजीलैंड ने लेग स्पिनर ईश सोढ़ी और तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल किया है.
15/18
सोढ़ी ने कोहली को हेमिल्टन में गुगली पर आउट किया. सोढ़ी और टिकनर न्यूजीलैंड ए टीम का हिस्सा थे जिसने भारत ए के खिलाफ लिंकन में दूसरा अनधिकृत टेस्ट ड्रॉ खेला.
Advertisement
16/18
उन्होंने चौथे और आखिरी दिन खेल में हिस्सा नहीं लिया. न्यूजीलैंड के टिम साउदी और मिशेल सेंटनेर पेट में संक्रमण के शिकार हैं जबकि स्कॉट कुग्गेलैन को बुखार है.