scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

आयरलैंड का 2-0 से सफाया कर इंग्लैंड जाना चाहेगी विराट ब्रिगेड

आयरलैंड का 2-0 से सफाया कर इंग्लैंड जाना चाहेगी विराट ब्रिगेड
  • 1/7
टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी शुक्रवार रात 8:30 बजे से डब्लिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा. भारत ने बुधवार को खेले गए पहले मैच में आयरलैंड को 76 रनों से हरा दिया था. जिसके बाद भारतीय टीम दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को मात देकर 2-0 से सीरीज जीत के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होना चाहेगी.
आयरलैंड का 2-0 से सफाया कर इंग्लैंड जाना चाहेगी विराट ब्रिगेड
  • 2/7
टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टी-20 मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी ताकि इंग्लैंड के खिलाफ चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए सभी को पिच का अंदाजा हो जाए.
आयरलैंड का 2-0 से सफाया कर इंग्लैंड जाना चाहेगी विराट ब्रिगेड
  • 3/7
कोहली की प्रतिक्रिया से यह अंदाजा नहीं लगता कि भारत गेंदबाजी आक्रमण में भी बड़े बदलाव करेगा या नहीं. फिर भी ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें बाहर नहीं बिठाया जा सकता जैसे रोहित, धवन और खुद कोहली, धोनी और दो लेग स्पिनर.
Advertisement
आयरलैंड का 2-0 से सफाया कर इंग्लैंड जाना चाहेगी विराट ब्रिगेड
  • 4/7
भारत ने रोहित और धवन को दौरे के पहले सीमित ओवर चरण के लिए सलामी जोड़ी के पहले पसंदीदा विकल्प में चुना. इससे पुष्टि हो गई कि जब भी मौका मिला तो राहुल मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे और यह बहुत जल्द अगले मैच में भी हा सकता है.
आयरलैंड का 2-0 से सफाया कर इंग्लैंड जाना चाहेगी विराट ब्रिगेड
  • 5/7
टीम में बदलाव की बात छोड़ दें तो बल्लेबाजी और गेंदबाजी की मजबूती देखते हुए भारत दूसरे मैच में प्रबल दावेदार होगा.
आयरलैंड का 2-0 से सफाया कर इंग्लैंड जाना चाहेगी विराट ब्रिगेड
  • 6/7
भारत को इस बात से फायदा होगा कि दूसरे टी-20 मैच की पिच के भी उसी तरह की होने की उम्मीद है जैसी पहले टी-20 की थी.
आयरलैंड का 2-0 से सफाया कर इंग्लैंड जाना चाहेगी विराट ब्रिगेड
  • 7/7
कोचिंग स्टाफ भारतीय खिलाड़ियों से पहले टी-20 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगा.
Advertisement
Advertisement