भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज कल यानी
रविवार 3 नवंबर से होने जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला नई दिल्ली के
अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट को जैंटलमैन गेम कहा जाता है, लेकिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स ने कुछ
मौकों पर ऐसी हरकत की जिससे बांग्लादेश क्रिकेट को भी शर्मसार होना पड़ा.
साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मैच में बांग्लादेश के कप्तान
शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के खिलाफ आउट होने के बाद पवेलियन से पहले अपनी
जांघ की ओर और फिर कैमरे की ओर इशारा किया. जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट
बोर्ड ने अनुशासनात्मक सुनवाई के दौरान शाकिब पर तीन वनडे मैचों का बैन और
तीन लाख टका जुर्माना लगाया था.