ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी टीम के स्पिनर अहम भूमिका अदा करेंगे, हालांकि उन्हें नहीं लगता कि वनडे सीरीज के दौरान उन्हें खुरदरी पिच मिलेगी. सीरीज 14 जनवरी से मुंबई में शुरू हो रही है, जिसके बाद दूसरा मैच राजकोट में 17 जनवरी को और तीसरा मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा.